डायट में हुआ सेमिनार, स्कूली शिक्षा पर रखे विचार
LP Live, Bulandshar: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का मुख्य विषय स्कूल शिक्षा अन्य विचारणीय मुद्दे एवं चुनौतियां था। सेमिनार में अतिथि वक्ता के रूप में कमलेश, प्रभारी प्रधानाचार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज जैनपुर द्वारा ड्रॉपआउट बच्चों पर विचार व्यक्त किए गए व उसको कैसे कम किया जाए उस पर प्रकाश डाला गया। अन्य अतिथि वक्ता कविता रानी असिस्टेंट प्रोफेसर, श्यामलाल सरस्वती महाविद्यालय शिकारपुर द्वारा समतामूलक और समावेशी शिक्षा एवं उनकी चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया। वही डायट प्रवक्ता डॉक्टर पूनम ने भी प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए। नदीम अख्तर द्वारा डिजिटल शिक्षा पर चर्चा की गयी। रीना रानी द्वारा बुनियादी शिक्षा पर प्रकाश डाला गया। रंजीता रानी, पिंकी पवार द्वारा भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। वहां उपस्थित समस्त एआरपी, शिक्षक संकुल द्वारा डिजिटल शिक्षा पर कार्यशाला आयोजन करने हेतु अनुरोध किया गया।
प्राचार्य डायट विमलेश विजयश्री द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर अपने विचार व्यक्त किए गए और वहां उपस्थित समस्त एआरपी,एसआरजी, व शिक्षक संकुल को प्रोत्साहित किया साथ ही उनके द्वारा बताया गया राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रभावशाली बदलाव आएगा। हम सभी को इसको भली-भांति समझना है और मिलकर इस पर कार्य करना है। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं और श्रोताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ ललित यादव, वंदना दुबे, अर्चना एस.पी. सिंह व डायट का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।