उत्तर प्रदेश
दूध में मिलावट करने वालों की कमर तोड़ने जानसठ पहुंची टीम
LP Live, Muzaffarnagar: होली पर मिलावट के खेल पर रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने शनिवार को जानसठ क्षेत्र के गांवों में अभियान चलाया। इस दौरान में दूध और खोया के छह नमूने एकत्रित कर जांच को भेजे गए है।
सहायक आयुक्त खाद्य डा. चमनलाल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षकों ने होली के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर रोक लगाने के लिए छापामारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान दुकानों से खाद्य पदार्थो के नमूने जांच को लिए गए। इस कड़ी में जानसठ के गांव बेलड़ा स्थित गुलजार के प्रतिष्ठान से खोया का एक नमूना लिया। गांव कमहेड़ा में चतर सिंह के प्रतिष्ठान से भी खोया का नमूना लिया गया। मुहल्ला करीमुल्ला पट्टी जानसठ स्थित नईम के प्रतिष्ठान से खोया व दूध के दो नमूने लिए गए। मुहल्ला धुनिपुरा जानसठ के नाज़िम के प्रतिष्ठान से खोया व दूध के दो नमूने लिए गए। सहायक आयुक्त डा. चमनलाल ने बताया कि शनिवार को खाद्य पदार्थों के कुल छह नमूनें संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत कर जुर्माना लगाया जाएगा। जांच टीम में विवेक कुमार, डा. विकास कुमार, डा. अनिल कुमार कौशल, मनोज कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।