
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षिक स्नातक श्रेणी परीक्षा आज जिले में 14 केंद्रों पर होगी। पहली पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी, जिसके लिए 6528 परीक्षार्थी पंजीकृत है। वहीं दूसरी पाली में जीव विज्ञान की परीक्षा होगी, जिसमें 3072 परीक्षार्थी पंजीकृत है। दूसरी पाली में परीक्षार्थियों की संख्या कम होने के कारण आठ ही केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी।
डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि सहायक अध्यापक प्रशिक्षिक स्नातक श्रेणी परीक्षा की तैयारी पूर्ण हो गई है। यह परीक्षा शहर के 14 परीक्षा केंद्रों पर होगी। पहली पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली में जीव विज्ञान की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी। इस परीक्षा के दौरान प्री-बोर्ड और महाविद्यालय की परीक्षा एक दिन के लिए आगे बढ़ाई गई है।
डीआइओएस ने बताया कि शहर में बने परीक्षा केंद्रों में डीएवी इंटर कालेज, चौधरी छोटूराम इंटर कालेज, पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज, एसडी इंटर कालेज, नगर पालिका कन्या इंटर कालेज, जैन कन्या इंटर कालेज, सनातन धर्म कन्या पाठशाला, वैदिक पुत्री पाठशाला, इस्लामिया इंटर कालेज, जीसी इंटर कालेज, जैन कन्या इंटर कालेज, एसडी कालेज, गांधी पालीटेक्निक, चौधरी छाटूराम पीजी कालेज शामिल है। परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहेंगे।
Post Views: 37













Total views : 183201