
जनवरी के अंतिम चार दिन तक कुछ ट्रेन रद्द रहेंगी, कई ट्रेनों के मार्ग में किया बदलाव
लोकपथ लाइव, नई दिल्ली: हरियाणा से गुजरने वाली पंजाब जाने वाली कई ट्रेनों के प्रभावित होने के कारण रेल यात्रियों को कुछ दिनों तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने कुछ रेल के रूट पर इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड का काम के कारण कई रेल गाड़ियों को कैंसिल करने का फैसला किया है। इस ब्लॉक के दौरान हरियाणा से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द और कुछ आंशिक रूप से प्रभावित होने की वजह से यात्रियों को असुविधा होना तय है।


उत्तर रेलवे के अनुसार पंजाब के बिजी अमृतसर–जालंधर सिटी रेल खंड पर इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड का काम किया जाना है। इसमें जालंधर सिटी यार्ड में पुराने पुल के गार्डर हटाकर नया स्लैब डालने का काम करने जा रहा है। जालंधर सिटी यार्ड में स्थित पुल संख्या 28 के पुराने गार्डरों को हटाकर नए स्लैब डाले जाने हैं। इसी वजह से 28 से 31 जनवरी तक ट्रैफिक और ओएचई ब्लॉक लिया जाएगा। इस अपग्रेडेशन को सुरक्षित तरीके से पूरा करने के लिए रेलवे दो चरणों में ब्लॉक ले रहा है। पहला ब्लॉक डाउन लाइन पर 28 और 29 जनवरी को रात 9:30 बजे से सुबह 9:30 बजे तक रहेगा। दूसरा ब्लॉक अप लाइन पर 30 और 31 जनवरी को रात 10:30 बजे से सुबह 10:30 बजे तक लागू होगा। इसलिए हरियाणा से गुजरने वाली ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के सामने परेशानी आने वाली है।
कुछ ट्रेने कैसिल व कुछ का डायवर्जन
रेलवे के इन ब्लॉकों के के कारण कई ट्रेनों की आवाजाही थम जाएगी। मसलन 29 और 31 जनवरी को ट्रेन नंबर 14680 अमृतसर-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 14679 दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस कैंसिल रहेंगी. वहीं 31 जनवरी को ट्रेन नंबर 12054/53 अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रेस और जालंधर-फिरोजपुर पैसेंजर ट्रेन भी ट्रैक पर नहीं चलेंगी। उत्तर रेलवे ने पुल बनाने और ट्रैक अपग्रेडेशन के काम की वजह से रेलवे ने कई लंबी दूरी की ट्रेनों को डायवर्ट करने का फैसला लिया है, जिनमें टाटा–जम्मूतवी एक्सप्रेस अब अपने तय रास्ते जालंधर सिटी, ब्यास और अमृतसर से होकर चलाई जाएगी, जो अब वाया जालंधर कैंट, मुकेरियां और पठानकोट के मार्ग से गुजरेगी।

इसी प्रकार पठानकोट–दिल्ली एक्सप्रेस और होशियारपुर–आगरा कैंट एक्सप्रेस के रुट को भी परिवर्तित किया गया है। वहीं ओएचई लाइन बंद होने के कारण रेलवे ने पावर सिस्टम में भी बदलाव किया है। इसी वजह से अमृतसर–नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस और गोल्डन टेंपल मेल जैसी बड़ी ट्रेनों समेत 10 से ज्यादा गाड़ियों को लुधियाना या फगवाड़ा से अमृतसर के बीच डीजल इंजन के सहारे चलाने का फैसला किया गया है।










Total views : 183079