
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला हुई। इसमें सीबीएसई की गाइडलाइन अनुभवी विषय विशेषज्ञों ने शिक्षकों को जागरूक किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशेषज्ञ निर्मल आश्रम दीपमाला पघरानी पब्लिक स्कूल देहरादून के प्रधानाचार्य मुकुल तायल, एसडी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या भारती तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद उन्होंने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान विशेषज्ञों ने भूकंप, आग, बाढ़ आदि की सुरक्षा उपायों, आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली तथा विद्यालय स्तर पर आपदा प्रबंधन योजना के प्रति जागरूक करना एवम प्रशिक्षण देना था, ताकि वें आपातकालीन परिस्थितियों में सही निर्णय ले सकें। विशेषज्ञों ने आपदा के समय सुरक्षा उपाय, सुरक्षित निकासी योजना, प्राथमिक उपचार तथा विद्यालय स्तर पर आपदा प्रबंधन योजना की विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या सोनिका आर्य ने इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम को समय की आवश्यकता बताते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने कि प्रतिबधता व्यक्त की। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
Post Views: 184













Total views : 195124