
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर/ बिजनौर। मुजफ्फरनगर सीएमओ डा. सुनील कुमार तेवतिया पर बिजनौर के चांदपुर में प्राइवेट प्रेक्टिस करने के आरोप में एडी हेल्थ ने स्पष्टीकरण मांगा है। सीएमओ ने सोमवार अपना स्पष्टीकरण आख्या बनाकर एडी हेल्थ कार्यालय व डीएम मुजफ्फरनगर को दी है। इसके साथ ही कार्यालय पहुंचते ही अस्पताल व कार्यालय के स्टाफ ने उनके समर्थन में हडताल की घोषणा की थी, लेकिन सीएमओ ने सभी कर्मचारियों को समझाकर हड़ताल नही करने से रोक लिया। स्वास्थ्य सेवाएं संचालित रखने के निर्देश दिए है। उधर, जाट महासभा व अन्य जाट बिरादरी के लोगों ने सीएमओ के समर्थन में सोशल मीडिया कैंपेन चला दिया है।
बिजनौर के चांदपुर में हुआ था यह प्रकरण
रविवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन अग्रवाल ने बिजनौर के चांदपुर में सीएमओ के घर पहुंचकर मुजफ्फरनगर सीएमओ डा. सुनील कुमार तेवतिया पर वहां प्राइवेट प्रेक्टिस करने का आरोप लगाया था, लेकिन सीएमओ ने इसी दौरान अपनी पत्नी का क्लीनिक होने की बात कहते हुए सभी आरोप गलत बताए थे, जिसके बाद वहां की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसके बाद मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया। एडी हेल्थ डा. रामानंद ने सीएमओ से इस मामले में अपनी आख्या देने के निर्देश दिए। इसके चलते सीएमओ डा. सुनील कुमार तेवतिया ने डीएम उमेश मिश्रा व एडी हेल्थ रामानंद को अपनी आख्या भेजी। एडी हेल्थ डा. रामानंद ने बताया कि सीएमओ की आख्या के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।


समर्थन में आ गया जाट समाज
मुजफ्फरनगर जाट महासभा व अन्य जाट समाज के लोग सीएमओ डा. सुनील कुमार तेवतिया के समर्थन में आ गए हैं। सभी सोशल मीडिया का सहारा लेकर उनके पक्ष की बात कर रहे हैं। जाट महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान, फिल्म एक्टर विकास बालियान ने सीएमओ का समर्थन करते हुए फेसबुक पर पोस्ट डाली है।
Post Views: 214












Total views : 144093