
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। प्रकाश चौक स्थित शिवसेना कार्यालय पर सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें डा. रोहिणी घावरी के मुजफ्फरनगर आगमन पर उन्हें सुरक्षा देने का दावा किया गया।
26 नवंबर को आजाद समाज पार्टी का मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में बड़ा कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें सांसद चंद्रशेखर आजाद के पहुंचना भी प्रस्तावित है। इसी कार्यक्रम को लेकर डा. रोहिणी घावरी ने उनके कार्यक्रम में आकर बोलने की सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
इसके चलते बैठक में जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि शिवसेना सदैव महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और अधिकारों के मुद्दों पर अग्रसर रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जानकारी मिली कि डॉ. रोहिणी घावरी किसी गंभीर मामले में पीड़ित हैं और अपने मान-सम्मान की सुरक्षा के लिए मुजफ्फरनगर आएंगी। इस दौरान कहा कि डॉ. रोहिणी घावरी यदि मुजफ्फरनगर आएंगी तो शिवसेना उनके सम्मान और सुरक्षा के लिए हर कदम पर साथ खड़ी रहेगी। संगठन ऐसी किसी भी स्थिति में पीछे हटने वाला नहीं है और पीड़ित के पक्ष में मजबूती से खड़ा रहेगा। चेतन देव आर्य ने भी बैठक में उपस्थित शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारा दायित्व है कि जब भी डॉ. रोहिणी को सहायता, सहयोग या सुरक्षा की आवश्यकता हो, जनपद लक्ष्मीनगर का एक-एक शिव सैनिक तत्परता के साथ मौजूद रहेगा। बैठक में अरुण कुमार, शुभम वाल्मीकि, जयवीर, रोशन कुमार, प्रवीण कुमार, आर्यन कुमार, शुभम जोशी, रमन कुमार, भुवन मिश्रा, शैलेंद्र कश्यप, रोहित नामदेव, भूषण सहित अनेक शिव सैनिक उपस्थित रहे।
Post Views: 267













Total views : 144099