
LP Live, Muzaffarnagar: मनी लॉन्ड्रिंग के बड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार सुबह मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नरा गांव में फॉरेक्स ठग लविश चौधरी के तीन करीबियों के घरों पर छापेमारी की। कार्रवाई सुबह शुरू हुई, जिसमें पैरामिलिट्री बल के साथ ईडी अधिकारियों ने तलाशी अभियान चलाया। छापों में नकदी, दस्तावेज, बैंक रिकॉर्ड और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए।


मंसूरपुर के घासीपुरा गांव निवासी लविश चौधरी कई फर्जी फॉरेक्स कंपनियों के जरिए 210 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है। वह कुछ प्रतिशत का रिटर्न का झांसा देकर हजारों निवेशकों को चूना लगा चुका है। फरार लविश वर्तमान में दुबई में है और इंटरपोल ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। ईडी ने पहले भी दिल्ली, नोएडा, रोहतक में छापेमारी कर 170 करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रीज की थी। रिजर्व बैंक ने QFX समेत 13 प्लेटफॉर्म ब्लैकलिस्ट कर दिए हैं। अब एजेंसी 25 अन्य एजेंटों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जारी है। मुजफ्फरनगर में लविश के क़रीबी तीन लोगों के घरों पर छापेमारी की गई है।












Total views : 86308