
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर की मेधावी छात्राएं एक दिन के लिए अफसर बनी। एसएसपी की कुर्सी पर बैठने से लेकर थाने की कमान छात्राओं ने संभाली। सरकारी विद्यालयों की छात्राओं ने सीएमओ से लेकर दो सरकारी अस्पताल में सीएमएस की जिम्मेदारी भी एक दिन के लिए निभाई। बेटियों ने अफसरों की कुर्सी पर बैठकर प्रशासनिक कामकाज को नजदीक से समझा। इससे महिला शक्ति का बढ़ावा दिया गया।







यह छात्राएं बनी यह अधिकारी
मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य सेवाओं के कामकाज देखने के लिए एक दिन की सीएमओ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 8वीं की छात्रा राधिका को बनाया। सीएमओ डा. सुनील कुमार तेवतिया उन्हें विद्यालय से अपनी गाड़ी में लेकर आए। उन्हें जिले का स्वास्थ्य सेवाओं समझाई गई। जिला अस्पताल की सीएमएस डीएवी इंटर कॉलेज से 11वीं की छात्रा सारा खान को बनाया गया। सारा खान ने 10वी में स्कूल टॉप किया था। इसके साथ ही जिला महिला अस्पताल की सीएमएस आर्य कन्या इंटर कॉलेज से 11वीं की छात्रा स्वाति को सीएमएस बनाया गया। खतौली सीएचसी अधीक्षक मेपल्स एकाडेमी में पढने वाली आठवीं की छात्रा अवर्णिका बनी। एसएसपी की कुर्सी पर बीएससी नर्सिंग की छात्रा सलोनी वालिया ने पद संभाला और पीड़ितों की समस्या सुनी। एसपी क्राइम की कुर्सी पर होली एंजिल की छात्रा अंजली राघव, एसपी सिटी बीएड की छात्रा आकांक्षा व एसपी देहता की कुर्सी पर एमएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा अंशिका ने पीड़ितों की समस्याएं सुनी। पीआर पब्लिक स्कूल की छात्रा दीक्षा चौधरी सीओ नई मंडी तथा वैष्णवी चौधरी ने नई मंडी थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभाली। सिविल लाइन थाना प्रभारी नायरा धीमान, खालापार थाना प्रभारी अलेहा बतूल, नगर कोतवाल अविका बनी। खतौली थानाध्यक्ष में श्रीदेवी कन्या इंटर कालेज की शिवानी, रतनपुरी थानाप्रभारी में श्रीप्राणनाथ इंटर कालेज की पलक, बरला थाना प्रभारी बरला इंटर कालेज की पलक बनी। बुढ़ाना थानाध्यक्ष नंदनी वर्मा व स्वेता सीएचसी प्रभारी बनी। भोपा में रूपा रानी थानाप्रभारी, ककरौली में थाना प्रभारी ऋतिका व वैष्णवी शर्मा को सीओ भोपा बनाया गया। रामराज थाना प्रभारी मार्डन इंटर कालेज की छात्रा अंशिका बनी। छपार थाना प्रभारी भारत आयुर्वेद कालेज की छात्रा रितुल बनी।

जिला अस्पतालों में सीएमएस बदली, मेधावी छात्राओं ने संभाली एक दिन की कमान
मुजफ्फरनगर में इन्हें बनाया सीओ पुलिस
जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर मेधावी छात्राओं द्वारा कमान संभाली गयी । एक दिवसीय क्षेत्राधिकारी का दायित्व सभी छात्राओं ने सफलतापूर्वक निभाया।
क्षेत्राधिकारी नगर– वंशिका गुप्ता कक्षा 12वी
क्षेत्राधिकारी नई मण्डी– दीक्षा चौधरी कक्षा 12वी
क्षेत्राधिकारी सदर– अविका कक्षा 11वी
क्षेत्राधिकारी खतौली– प्रियंका कक्षा 12वी
क्षेत्राधिकारी जानसठ– उपासना कक्षा 10वी
क्षेत्राधिकारी भोपा– वैष्णवी कक्षा 8वी
क्षेत्राधिकारी बुढाना– गर्विता कक्षा 11वी
क्षेत्राधिकारी फुगाना– जोया खान, कक्षा 12वी











Total views : 86999