
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सात ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे
बिहार को तेलंगाना, राजस्थान और दिल्ली से जोड़ने के लिए तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें
LP Live, New Delhi: बिहार को आधुनिक रेल संपर्क के क्षेत्र में एक और बड़ी सफलता मिलने वाली है। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण अश्विनी वैष्णव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पटना जंक्शन से राज्य को सात ट्रेनें समर्पित करेंगे। इनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।


देश में मध्यम वर्ग और आम लोगों के बीच एक लोकप्रिय ट्रेन के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी 12 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में से 10 बिहार से चलती हैं। अब तीन और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुरू होने पर इनकी कुल संख्या 15 हो जाएगी, जिनमें से 13 बिहार से चलेंगी। यह केंद्र की ओर से बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है। रेल मंत्री और उपमुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर से चरलापल्ली (हैदराबाद के पास), दरभंगा से मदार जंक्शन (अजमेर के पास) और छपरा से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) तक चलने वाली तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे। मुजफ्फरपुर-चरलापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से दक्षिण भारत जाने वाली पहली अमृत भारत ट्रेन होगी जबकि छपरा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार से दिल्ली जाने वाली छठी अमृत भारत ट्रेन होगी।

ये चल रही हैं अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन
मुजफ्फरपुर-चार्लापल्ली-मुजफ्फरपुर अमृत भारत एक्सप्रेस (साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर और काजीपेट होकर चलेगी। जबकि मदार-दरभंगा-मदार अमृत भारत एक्सप्रेस (साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन कमतौल, सीतामढी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, गोमती नगर, कानपुर, टुंडला और जयपुर के रास्ते चलेगी।इसके अलावा छपरा-आनंद विहार-छपरा अमृत भारत एक्सप्रेस (सप्ताह में दो बार) एक्सप्रेस ट्रेन सीवान, थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग (लखनऊ) और कानपुर होकर चलेगी।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी चार पैसेंजर ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें पटना-बक्सर, झाझा-दानापुर, पटना-इस्लामपुर और नवादा-पटना वाया शेखपुरा-बरबीघा रूट पर चलेंगी। शेखपुरा-बरबीघा-बिहारशरीफ रूट पर नवादा से पटना तक पैसेंजर ट्रेन सेवाओं की शुरुआत होने से बरबीघा-अस्थावां-बिहारशरीफ क्षेत्र के लोगों का लंबे समय का सपना पूरा होगा। पटना-इस्लामपुर पैसेंजर और नवादा-पटना पैसेंजर नई जटडुमरी-फजलचक-टॉप सरथुआ-दनियावां लाइन के जरिए चलेंगी जिससे इस क्षेत्र के लोगों को भी कनेक्टिविटी मिलेगी।












Total views : 144118