विजन आर्ट एग्जिबिशन की तैयारी में जुटे फाइन आर्ट के विद्यार्थी
श्रीराम कालेज की फैकल्टी आफ फाइन आर्ट्स विभाग में होगा आयोजन

LP Live, Muzaffarnagar: श्री राम कॉलेज की फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी आगामी विजन आर्ट एग्ज़िबिशन 2025 की तैयारियों में पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ जुए गए हैं। यह प्रदर्शनी छात्रों की रचनात्मकता, कल्पनाशीलता और कला के प्रति उनके समर्पण को प्रदर्शित करेगी और साथ ही यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों की कला प्रतिभा, सृजनशीलता और नवीन दृष्टिकोण को समाज के सामने प्रस्तुत करने का एक सशक्त मंच बनेगी।

फाइन आट्स के एचओडी डा. मनोज धीमान ने बताया कि इस प्रदर्शनी में छात्र विभिन्न कला रूपों -चित्रकला, मूर्तिकला, ग्राफिक आर्ट और प्रिंटमेकिंग, पोस्टर व लेआउट डिज़ाइन, फैशन व एप्लाइड आर्ट और इंस्टॉलेशन आर्ट जैसी विभिन्न विधाओं में अपने कार्य प्रस्तुत करेंगे। यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव साबित होगी, जहां वे अपनी कला को निखारने के साथ-साथ दर्शकों से संवाद भी स्थापित करेंगे।
