मुज़फ्फरनगर में जज़्बा दौड़-11 में दौड़े युवा, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया शुभारंभ

LP Live, Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर के जी.आई.सी. मैदान से ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित जज़्बा दौड़-11 का शुभारंभ नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। राष्ट्रगान एवं राष्ट्रध्वज के सम्मान के साथ प्रारंभ हुई इस दौड़ में नगर की सड़कों पर हजारों प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
यह वार्षिक दौड़ समर्पित युवा समाजसेवी संगठन द्वारा पूरी निष्ठा, ऊर्जा और देशभक्ति की भावना के साथ आयोजित की जाती है। संगठन के अध्यक्ष एवं सभासद अमित पटपटिया जी तथा उनकी समर्पित टीम ने आयोजन की संपूर्ण व्यवस्थाएँ सफलतापूर्वक संभालीं।

जज़्बा दौड़ के शुभारंभ पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि जज़्बा दौड़ केवल खेल का आयोजन नहीं है, बल्कि यह युवाओं में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और समाजसेवा की भावना को जगाने का एक जीवंत प्रतीक है। आज ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों को नमन करते है। मंत्री कपिल देव ने उपस्थित बच्चों, युवाओं और नगरवासियों से आगामी स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। कार्यक्रम में समाज सेवी सत्यप्रकाश रेशु, संजीव अरोरा, अजय अनेजा, हरीश अरोरा, मनी पटपटिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
इन मार्ग पर दौड़े युवा, जिला पंचायत व पालिकाध्यक्ष ने बढ़ाया हौंसला: युवा जीआइसी मैदान से महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, जिला अस्पताल, घास मंडी, अंसारी रोड़, मालवीय चौक, झांसी रानी, प्रकाश चौक पुनः महावीर चौक होकर जीआइसी मैदान में पहुंचे, जहां लकी ड्रा हुआ। जज्बा दौड़ कराने वालों में सत्यप्रकाश रेशु, समर्पित युवा मंच आदि का सहयोग रहा।
