Select Language :

Home » उत्तर प्रदेश » मेरठ: तेल से भरे टैंकरों में लगी आग से मचा हड़कंप‍!

मेरठ: तेल से भरे टैंकरों में लगी आग से मचा हड़कंप‍!

घंटो की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, दो लोग झुलसे
LP Live, Meerut: यूपी के मेरठ स्थित पूठा गांव में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब हाईटेंशन बिजली लाइन से निकली चिंगारी के कारण तेल से भरे छह टैंकर एक एक करके जलने लगे। टैंकरों में लगी विकराल आग के कारण आसमान में आग और धुंए के गुब्बारों से आसपास के ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल देखा गया। आरएएफ और अग्निशमन की गाड़ियों न आपरेशन चलाकर कई घंटो बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान दो लोगों के झुलसने की खबर है।

How to Make a News Portal

पुलिस सूत्रों के अनुसार पूठा गांव में स्थित एक तेल डिपो के बाहर बने एक गोदाम पर खड़े तेल टैंकरों के ऊपर से गुजर रही 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से अचानक चिंगारी निकली और नीचे खड़े एक पेट्रोल से भरे टैंकर में गिर गई। यह घटना बुधवार शाम करीब सात बजे की बताई जा रही है, जहां एक-एक करके कुल छह टैंकरों में आग इतनी विकराल हो गई कि चौतरफा आग और काले धुंए के गुब्बार ही नजर आ रहे थे। आग लगने से किसी तरह टैंकरों के चालक व परिचालक अपनी जान बचाकर निकले, लेकिन इस हादसे में घेर में काम करने वाला हेल्पर निक्कू (निवासी भलसाना) और चालक रोहित (निवासी बरनावा, बागपत) झुलस गए। दोनों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार कोई जनहानि नहीं हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस आग की जांच कर रही है, क्योंकि मौके पर कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि कुछ ड्राइवर बीड़ी पी रहे थे और जलती बीड़ी फेंकने से भी आग लगने का कारण हो सकता है।

विस्फोट से दहले लोग
बताया जा रहा है कि जिस टैंकर में सबसे पहले आग लगी उसमें पेट्रोल भरा हुआ था और वह सप्लाई के लिए तैयार था। लेकिन जैसे ही उसमें आग लगी तो एक तेज धमाके से शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिसकी लपटों ने वहां मौजूद पांच और खाली टैंकरों को आग की चपेट में ले लिया, जिनमें कुछ बचा हुए तेल की वजह से आग लगती चली गई। आग से विस्फोट इतना भयावह था कि पास में ही डिपो का ऑफिस भी जलगर खाक हो गया ओर आसपास के मकानों के शीशे तक टूट गये, जिन्हें पुलिस ने खाली करवाया। घटना की सूचना मिलते ही आरएएफ की 108 बटालियन और परतापुर तथा पुलिस लाइन फायर स्टेशन से कुल छह दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने भारी गर्मी और विस्फोटक हालात के बीच चार पांच घंटे तक मशक्कत कर आग पर नियंत्रण पाया।

Share this post:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

वोट करें

Are You Satisfied Lokpath Live

Our Visitor

0 3 1 4 4 5
Total views : 89962

Follow us on