अपराधउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगराज्यव्यापारस्वास्थ्य

मेरठ: तेल से भरे टैंकरों में लगी आग से मचा हड़कंप‍!

हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से भड़की आग से आसमान में छाए धुंए के गुब्बार

घंटो की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, दो लोग झुलसे
LP Live, Meerut: यूपी के मेरठ स्थित पूठा गांव में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब हाईटेंशन बिजली लाइन से निकली चिंगारी के कारण तेल से भरे छह टैंकर एक एक करके जलने लगे। टैंकरों में लगी विकराल आग के कारण आसमान में आग और धुंए के गुब्बारों से आसपास के ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल देखा गया। आरएएफ और अग्निशमन की गाड़ियों न आपरेशन चलाकर कई घंटो बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान दो लोगों के झुलसने की खबर है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पूठा गांव में स्थित एक तेल डिपो के बाहर बने एक गोदाम पर खड़े तेल टैंकरों के ऊपर से गुजर रही 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से अचानक चिंगारी निकली और नीचे खड़े एक पेट्रोल से भरे टैंकर में गिर गई। यह घटना बुधवार शाम करीब सात बजे की बताई जा रही है, जहां एक-एक करके कुल छह टैंकरों में आग इतनी विकराल हो गई कि चौतरफा आग और काले धुंए के गुब्बार ही नजर आ रहे थे। आग लगने से किसी तरह टैंकरों के चालक व परिचालक अपनी जान बचाकर निकले, लेकिन इस हादसे में घेर में काम करने वाला हेल्पर निक्कू (निवासी भलसाना) और चालक रोहित (निवासी बरनावा, बागपत) झुलस गए। दोनों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार कोई जनहानि नहीं हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस आग की जांच कर रही है, क्योंकि मौके पर कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि कुछ ड्राइवर बीड़ी पी रहे थे और जलती बीड़ी फेंकने से भी आग लगने का कारण हो सकता है।

विस्फोट से दहले लोग
बताया जा रहा है कि जिस टैंकर में सबसे पहले आग लगी उसमें पेट्रोल भरा हुआ था और वह सप्लाई के लिए तैयार था। लेकिन जैसे ही उसमें आग लगी तो एक तेज धमाके से शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिसकी लपटों ने वहां मौजूद पांच और खाली टैंकरों को आग की चपेट में ले लिया, जिनमें कुछ बचा हुए तेल की वजह से आग लगती चली गई। आग से विस्फोट इतना भयावह था कि पास में ही डिपो का ऑफिस भी जलगर खाक हो गया ओर आसपास के मकानों के शीशे तक टूट गये, जिन्हें पुलिस ने खाली करवाया। घटना की सूचना मिलते ही आरएएफ की 108 बटालियन और परतापुर तथा पुलिस लाइन फायर स्टेशन से कुल छह दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने भारी गर्मी और विस्फोटक हालात के बीच चार पांच घंटे तक मशक्कत कर आग पर नियंत्रण पाया।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button