मुज़फ्फरनगर की इन बेटियों पर भी करिये नाज, जिन्होंने बढ़ाया जिले का मान
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष पैकेज


LP Live, Muzaffarnagar: बेटियों की आत्मनिर्भरता की कहानी उनके हौंसलों और कामयाबी से लिखी जा रही है। देश और विदेश तक महिलाओं और बेटियों की मेहनत चमक रही है। ऐसे मे मुजफ्फरनगर की बेटियां भी पीछे नहीं है। यहां की बेटियों ने खेल के मैदान से लेकर सिविल सर्विसों में उंचे पद पर अपनी मेहनत की बदौलत कामयाबी हांसिल की है। प्राइवेट सेक्टर में रहकर भी बेटियों ने विदेशों तक अपनी पहचान के दम पर कंपनियों में नाम के साथ अच्छे पैकेज को प्राप्त कर परिवार का सहारा बनकर दिखाया है। ऐसी ही आत्मनिर्भर बेटियों से मुजफ्फरनगर का नाम भी चौतरफा अलग-अलग क्षेत्रों में चमक रहा है। अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ऐसी ही कुछ बेटियों से लोकपथ लाइव आपका परिचय करा रहा है, जो अपने माता-पिता का भी सहारा बनी।
पैराओलंपिक विजेता प्रीति पाल ने माता-पिता के साथ देश को चमकाया: मीरपुर के गांव हाशिमपुर निवासी पैराओलंपिक खिलाड़ी प्रीति पाल ने पेरिस में हुए खेलों में दो ब्रांज मेडल प्राप्त कर देश का नाम रोशन कर दिया। इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश खेल विभाग में उन्हें 4 करोड रुपए की आर्थिक सम्मान राशि दी। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया। प्रीति पाल की इस उपलब्धि से उनका परिवार ही नहीं, बल्कि पूरा मुजफ्फरनगर और देश नाज कर रहा है।
कामयाबी की उड़ान भर रही एंबर खान :खालापार निवासी एंबर खान प्राइवेट सेक्टर में तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रही है। एंबर खान बताती है कि उनके पिता अरशद खान सहित माता और भाईयों की सहयोग से वह वहां तक पहुंची है। नोएडा की गर्वित टेक प्रोफेशनल कंपनी में वह आईटी सेक्टर में तैनात है। उनका कहना है कि काम के लिए पिता की आजादी ने उन्हें ऊंचाइयां दी है। हर माता-पिता को बेटियों पर भरोसा कर कामयाबी की उड़ान भरने में मदद करनी चाहिए।
विकास को गति दे रही pcs अधिकारी मनी त्यागी: नगर के ब्रह्मपुरी निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल प्रकाश त्यागी की पुत्री मनी त्यागी ने हरियाणा लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर माता-पिता का नाम रोशन कर दिया। कड़ी मेहनत के दम पर मनी त्यागी ने हरियाणा लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास की, जिसके बाद वह पीसीएस पास का अधिकारी बनी। उन्हें पानीपत में नगर निगम का ज्वांइट कमिश्नर बनाया गया था, वर्तमान में वह पानीपत नगर को विकास कार्यों से चमकाने में लगी हुई है।
शिक्षक संपत्ति की बेटी नौसेना में उड़ा रही हवाई जहाज: मुज़फ्फरनगर के शिक्षक दंपत्ति की बिटिया आस्था पूनिया नौसना में पायलट के पद पर चयनित होकर देश सेवा में लगी है । बिटिया ने जिले का ही नहीं अपितु आसपास के क्षेत्रों में भी लड़कियों के लिए एक मिशाल कायम की है। बिटिया के पिता जवाहर नवोदय विद्यालय में गणित के शिक्षक हैं और माता संयोगिता चौधरी बघरा ब्लॉक में प्रधान अध्यापक के पद पर कार्यरत है।
