दिल्ली में एक करोड़ के ड्रग्स के साथ पकड़ी गई लेडी डॉन जोया खान, मुज़फ्फरनगर से कनेक्शन


LP Live, New Delhi: दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गई। दिल्ली की स्पेशल सेल ने जोया खान को ड्रग्स के एक मामले में दबोचा।
बुधवार को स्पेशल सेल को इनपुट मिला कि जोया ड्रग्स सप्लाई करने जा रही है। पुलिस ने जाल बिछाया और उसे नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम इलाके से 270 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस ड्रग्स की कीमत इंटरनेशनल मार्किट में करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक जोया ने ये ड्रग्स मुजफ्फरनगर से मंगवाई थी और इसे आगे सप्लाई करने वाली थी।

33 साल की जोया खान नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की रहने वाली है। वो हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है, जबकि ये जोया की दूसरी शादी थी। इससे पहले 2014 में उसकी शादी किसी और से हुई थी लेकिन तलाक के बाद वो अपने बचपन के पड़ोसी हाशिम बाबा के करीब आ गई। दोनों के बीच प्यार हुआ और 2017 में उन्होंने निकाह कर लिया। पुलिस के मुताबिक जोया को पता था कि हाशिम बाबा दिल्ली का बड़ा गैंगस्टर है, जिस पर हत्या, लूट, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट के दर्जनों केस दर्ज है। जांच एजेंसियां उससे गैंग के बाकी नेटवर्क के बारे में भी पूछताछ कर रही ह। जोया अब पुलिस की गिरफ्त में है और जांच एजेंसियां उससे गैंग के बाकी नेटवर्क के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
