BSA ने परखी स्कूलों की व्यवस्था, कम मिले छात्र-छात्राएं

LP Live, Muzaffarnagar: बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने बुढ़ाना के चार विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें स्कूलों में छात्र-छात्राओं को पंजीकरण कम मिलने के साथ उपस्थिति भी कम मिली। इसके अलावा अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।

बीएसए ने बुधवार को बुढ़ाना के प्राथमिक विद्यालय जोला नंबर-2 का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां नामांकित कुल 157 बच्चों के साथ एक 127 बालक बालिकाएं उपस्थित मिले। आंशिक रूप से बच्चे यूनिफॉर्म में पाए गए। इसके अलावा शौचालय व स्वच्छ जल के सबमर्सिबल, हैंड पंप क्रियाशील अवस्था में मिले। इसके बाद पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय जोला नंबर-1 के निरीक्षण में बीएसए को सहायक अध्यापक इमरान अली आकस्मिक अवकाश पर मिले। 415 बच्चों के सापेक्ष 239 बालक-बालिकाएं ही उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय गढी सखावतपुर नंबर एक के निरीक्षण में नामांकित कुल 47 बच्चों के सापेक्ष 37 बालक- बालिकाएं उपस्थिति मिले। यहां अधिकांश बच्चें यूनिफॉर्म में पाए गए।
उच्च प्राथमिक विद्यालय गढी सखावतपुर के निरीक्षण में सहायक अध्यापिका प्रीति मित्तल बाल्य देखभाल अवकाश पर मिली। ईचांर्ज हिमांशी तोमर के डायट के प्रशिक्षण में जाने की सूचना मिली। विद्यालय में कुल नामांकित 38 बच्चों के सापेक्ष 32 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। विद्यालय में शैक्षिक स्तर संतोषजनक मिला।
