जानसठ में अवैध बना था आपरेशन थियेटर, एसडीएम ने कराया सील
बिना अनुमति के आपरेशन थियेटर संचालित होने के कारण कमल हास्पिटल, जानसठ का ऑपरेशन थियेटर किया गया सील
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर की जानसठ तहसील क्षेत्र में एसडीएम सुबोध कुमार कुमार ने टीम के साथ कमल हास्पिटल में छापा मारा। इस दौरान टीम का वहां अवैध रूप से आपरेशन थियेटर संचालित मिला। टीम की मदद से अवैध आपरेशन थियेटर को सील कराया गया। इससे पहले भी जानसठ क्षेत्र में कई अवैध नर्सिंग होम सील किए जा चुके हैं।
एसडीएम सुबोध कुमार ने बताया कि जानसठ में स्थित कमल हास्पिटल के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त हुई कि हास्पिटल में आपरेशन थियेटर (ओ०टी०) संचालित करने की वैध अनुमति नहीं है, परन्तु कमल हास्पिटल द्वारा आपरेशन किये जा रहे है। इस शिकायत के सम्बन्ध में मौके पर अजय, चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जानसठ के साथ सतीशचन्द बघेल, तहसीलदार जानसठ द्वारा जांच कराई गयी। जांच में सीजेरियन डिलीवरी के माध्यम से 02 बच्चो का जन्म होता मिला। इस सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित हास्पिटल स्टाफ एवं जच्चा के परिजनों के बयान भी लिये गये। उन्होने बताया कि बिना अनुमति के आपरेशन थियेटर संचालित होने के कारण कमल हास्पिटल के डायरेक्टर रेशू राजपूत की उपस्थिति में चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जानसठ द्वारा आपरेशन थियेटर परिसर को नियमानुसार सील किया गया। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले भी अस्पताल को सील किया गया था।