अपराधउत्तर प्रदेश
मीरापुर उपचुनाव: पुलिस चैकिंग में पकड़े गए 20 लाख रुपये
LP Live, Muzaffarnagar (Meerapur): मीरापुर उपचुनाव के लिए लगी आचार संहित के साथ पुलिस ने चैकिंग अभियान भी तेज कर दिया है। मीरापुर थाना क्षेत्र के मोंटी तिराहे पर थाना प्रभारी बबलू सिंह ने वाहनों की चैकिंग के दौरान बाइक सवार इशा पुत्र मुस्तफा निवासी देवबंद को रोका लिया, जिसके पास से बीस लाख रुपये नगद मिले। पुलिस ने पूछताछ की तो वह रकम की सही जानकारी नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने लिखापढ़ी कर बीस लाख रुपये की रकम जब्त कर उच्च अधिकारियों को सूचना दी है। पकड़े गए युवकों की फलों की आढ़त है।