SD Public में छात्राओं को समझाएं अधिकार, जागरूक किया
छात्राओं को समझाया गुड एडं बेड टच
LP Live, Muzaffarnagar: एसडी पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति फेज़- 5 के अंतर्गत शनिवर को जागरूकता कार्यक्रम हुअ। इसमें मिशन शक्ति की जिला कोऑर्डिनेटर सिविल एवं समाजसेवी बीना शर्मा ने बालिकाओं को सुरक्षा से सम्बंधित टिप्स दिए। इसके साथ ही उन्हें सशक्त बनने के लिए पढ़ाई और करियर पर फोकस करने के साथ आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट सीखने के लिए कहा। इस दौरान बालिकाओं को कहा कि वह किसी से ना डरने और दूसरों की मदद करने के लिए जागरूक रहे। इस दौरान विभिन्न योजाओं और हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया। कार्यक्रम में थाना AHTU प्रभारी सर्वेश कुमार ने समस्त हेल्पलाइन नम्बरों के विषय में विस्तारपूर्वक बताया व आवश्यकता पड़ने पर उनकी मदद लेने को कहा। हेड कांस्टेबल अमरजीत ने साइबर क्राइम व उससे बचाव के विषय में विस्तृत जानकारी दी तथा महिला आरक्षी शालू मलिक ने गुड टच, बेड टच के बारे में समझाया। इस दौरान स्कूल निदेशक चंचल सक्सेना व सभी स्टाफ ने भी छात्राओं को जागरूक करते हुए कार्यक्रम का बेहतर बताया।