डीआइओएस कार्यालय में फेरबदल, सहायकों के पटल बदले
LP Live, Muzaffarnagar: डीआइओएस कार्यालय में लंबे समय से एक ही पटल पर जमे लिपिकों के कार्य में बदलाव किया गया है। डीआइओएस कार्यालय में तैनात 12 सहायकों के पटल बदले गए हैं। एक सहायक को पटल के साथ कई-कई जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी को तत्काल प्रभाव से जिम्मेदारी संभालने के आदेश दिए है।
हाल ही में डीआइओएस राजेश श्रीवास ने जनपद में पदभार ग्रहण किया। इसके साथ ही सह जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर जीआइसी के प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्यागी को तैनात किया गया। नए अधिकारियों ने विभाग में तैनात सहायकों के पटल कार्यों में भी बदलाव किया है। वरिष्ठ सहायक सुशील कुमार वर्मा को टीईटी व गैर विभागीय परीक्षाएं, लोक शिकायत, डीआइओएस को सौंपे गए कार्यों सहित प्रचार आदि की जिम्मेदारी मिली। भारत को बोर्ड परीक्षा के हटाकर तहसील सदर के माध्यमिक व प्रबंध समिति सबंधित कार्य, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का नामिक निरीक्षण सहित अन्य जिम्मेदारी मिली। विजय शर्मा को विद्यालयों की पेंशन, बीमा व जीपीएफ, शिक्षकों का मानदेय भुगतान, कोचिंग संबंधि कार्य सहित विभिन्न योजना की जिम्मेदारी दी गई। विनोद कुमार को राजकीय विद्यालयों के कार्य, अशंकालिक शिक्षकों के कार्य, एमएसडीपी आदि कार्य की जिम्मेदारी दी हे। नारायण शर्मा को तहसील खतौली सहित माध्यमिक व प्रबंध समिति, सीबीएसई के कार्य, राष्ट्रीय व व राज्य पुरस्कार, स्काउट-गाइड आदि जिम्मेदारी दी। आशुतोष सिंह को तहसील जानसठ के साथ बोर्ड परीक्षा, कक्षा 9 से 11 का पंजीकरण, विद्यालय निरीक्षण की जिम्मेदारी दी। भवन कुमार को अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के मृतक आश्रितों, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के आश्रितों को सेवायोजित करना, आरटीआई, छात्रवृत्ति आपदा, डिग्री कालेज, तकनीकि कालेज संबंधि शिकायतों के निस्तारण की जिम्मेदारी दी गई है। मनीष भाटिया को तहसील बुढ़ाना सहित अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के वेतन अनुदान, प्रोजेक्ट अलंकार, एनपीएस, स्कूल सुरक्षा आदि की जिम्मेदारी दी है। अलोक जावला को वृक्षारोपण, मिड-डे-मील आदि योजना, अमरीश कुमार को डाक प्राप्ति, टीसी आदि कार्य, अमित कुमार लेखाकार और कंप्यूटर आपरेटर को भी कई अहम जिम्मेदारी दी गई। डीआइओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि कार्यों में प्रगति के लिए यह बदलाव किय गया है।