यूपी को मिले 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन
मुख्यमंत्री योगी ने आयोग से चयनित अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
उत्तर प्रदेश में मिशन रोजगार से युवाओं को लगातार मिल रही है नौकरियां: योगी
LP Live, Lucknow: मिशन रोजगार के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति पत्र वितरित किये।
लखनऊ स्थित लोकभवन सभागार में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार रोजगार मिशन के तहत बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी दे रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा इस सभी भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से पूर्ण किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1,334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति पत्र वितरित किये जा रहे हैं। सरकारी नौकरियों के अलावा योगी सरकार मिशन रोजगार को गति देते हुए युवाओं को निजी कंपिनयों में भी रोजगार मुहैया कराने में जुटी हुई है। एक दिन पहले मंगलवार को ही मुख्यमंत्री ने मैनपुरी में आयोजित रोजगार मेला में नौजवानों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। वहीं मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया है कि आगामी दो वर्ष में दो लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी।
यूपी में 6.50 लाख से ज्यादा को मिली नौकरी
मुख्यमंत्री योगी ने ने ये भी कहा है कि हाल ही में संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद चयन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 40 हजार पुलिस के पदों पर और भर्ती की जाएगी। योगी सरकार ने विगत साढ़े 7 वर्ष में साढ़े 6 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां, 3.75 लाख से अधिक संविदा पर नौकरियां और निजी क्षेत्र में 2 करोड़ से ज्यादा रोजगार प्रदान करने में सफलता प्राप्त की है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बुधवार को लोकभवन सभागार, लखनऊ में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1,334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति पत्र वितरित करते तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।