राज्यमंत्री ने मुजफ्फरनगर तक संगम एक्सप्रेस व राज्यरानी ट्रेन चलाए जाने की उठाई मांग
उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने राज्यरानी और संगम एक्सप्रेस को मुजफ्फरनगर से होकर चलाए जाने के लिए रेल मंत्री को पत्र लिखा है।
LP Live, Muzaffarnagar: शुक्रवार को मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की और मेरठ से चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस और संगम एक्सप्रेस को सहारनपुर जंक्शन से संचालित कराए जाने का आग्रह किया। इससे मुजफ्फरनगर के यात्रियों को सुविधा होगी और लखनऊ व प्रयागराज जाने के लिए मेरठ से टिकट नहीं खरीदना पडेगा।
वर्तमान में राज्यरानी एक्सप्रेस मेरठ से चलकर लखनऊ पहुंचती है और दूसरी गाडी संगम एक्सप्रेस मेरठ से चलकर कानपुर होते हुए प्रयागराज तक जाती है। दूसरी ओर, मुजफ्फरनगर से कानपुर के लिए कोई दैनिक ट्रेन भी नहीं है। मंत्री कपिल देव ने बताया कि उन्होंने जनपदवासियों की सुविधा के लिए इन दोनों गाडियों को मेरठ के स्थान पर सहारनपुर जंक्शन से शुरू किये जाने को लेकर रेल मंत्री से मुलाकात कर उन्हें पत्र लिखा है। यदि इन ट्रेनों का संचालन मुजफ्फरनगर से होकर किया जाएगा, तो जिले के नागरिकों को इससे बड़ी सुविधा होगी।