स्वस्थ्य चुनौती को लेकर सेमीनार, विशेषज्ञों ने रखे विचार
LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम कालेज के बेसिक साइंस विभाग तथा गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वर्तमान सामाजिक एवं पारिस्थितिक परिप्रेक्ष्य में समकालीन स्वास्थ्य चुनौती विषय पर गुरुवार को दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का शुरू हुआ। सेमिनार के पहले दिन मख्य अतिथि आइएमए के कोषाध्यक्ष व वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. ईश्वर चंद्र सहित अन्य अतिथियों ने अपने विचार रखे छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम के में पोस्टर प्रदर्शनी एवं मौखिक भाषण की प्रस्तुतियां भी दी गई। विभिन्न प्रतिभागियों ने अपने पोस्टर के माध्यम से वर्तमान के सामाजिक वैज्ञानिक एवं परिस्थिक गतिविधियों से पड़ने वाले गलत प्रभावों तथा उनके निवारण के उपायों को व्यक्त किया। इसमें डा. ईश्वर चंद्रा ने वर्तमान समय के सामाजिक एवं पारिस्थितिक गतिविधियों द्वारा मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों, बीमारियों एवं उनके निवारण के लिए किए जाने वाले प्रयासों का वर्णन किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा किए गए सभी सवालों का विस्तारपूर्वक उत्तर दिए। उन्होंने यह भी बताया कि शारीरिक और मानसिक संतुलन बनाना भी स्वास्थ्य के लिए एक आवश्यक कार्य है। डायटिशियन आयुषी अग्रवाल ने संतुलित आहार के साथ-साथ तनाव मुक्त जीवन शैली का महत्व बताया।
इस अवसर पर प्रोफेसर डा. शुचि मित्तल ने बताया कि बदलते सामाजिक व वैज्ञानिक जीवन में शारीरिक परिश्रम एवं अन्य कारक जैसे तनावमुक्त पर्यावरण, भरपूर नींद, पौष्टिक आहार भी आवश्यक है। कार्यक्रम में कालेज के संस्थापक डा. एससी कुलश्रेष्ठ, प्राचार्य डा. प्रेरणा मित्तल, निदेशक डा. एसएन चौहान आदि ने भी विचार रखे। मंच संचालन श्रुति मित्तल ने किया। इस अवसर पर डा. मनोज मित्तल, ऋषभ भारद्वाज, डा. रीतू पुंडीर, मीनल मान, विवेक, राजदीप सहरावत, अंजली सैनी अंजली चौधरी, आयशा अरोरा आदि मौजूद रहे।
—