Uncategorizedशिक्षा

वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल

LP Live, Muzaffarnagar: गांधी कालोनी स्थित पीआर पब्लिक में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, मुजफ्फरनगर बुलेटिन के सम्पादक अंकुर दुआ, सुखदर्शन सिंह बेदी, विद्यालय प्रबंधक अशोक सिंघल, अनघ सिंघल, प्रधानाचार्या मीना सिंघल, मानसी सिंघल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसी श्रृंखला में नन्हे मुन्ने बच्चों ने वेलकम सांग प्रस्तुत किया। यूकेज़ी के नन्हे सितारों ने अपने मनमोहक नृत्य से मनमोह लिया। इस दौरान घर की नींव हमारे दादा-दादी, जिनको वर्तमान में तिरस्कृत किया जा रहा हैं के महत्व पर नर्सरी व एलकेज़ी के बच्चों ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर नर्सरी से अव्यान चौधरी, रियांश और अवनि, एलकेज़ी से मानविक सिंह और शगुन चौधरी और यूकेज़ी से अनिरुद्ध गुप्ता , पीहू रावत और अक्षत शर्मा, अविका कौशिक, आराध्या भारद्वाज, दृष्टि, रवि रावत, राधिका गुप्ता, आराध्या मावी, काव्या राजवंशी, वैष्णवी , वंशिका सिंह, आदिया करनवाल, अक्षित कौशिक, चेतन कुमार, वंश कक्कड़, नव्या सिंघल और वंशिका सिंघल आदि छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों ने उपहार देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान देशभक्ति की झलक भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में विजय शुक्ला ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति बताती है कि वह पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कार्याों में भी दक्ष बन रहे हैं। कार्यक्रम का सफल बनाने में मनोज नागपाल, अदिति, मोनिका, सिमरन, ज्योति, सुनीता, श्रेया, बिन्नी, दक्षि आदि अध्यापकों का सहयोग रहा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button