एमडीएस विद्या मंदिर कालेज में समर कैंप का समापन
LP Live, Muzaffarnagar: मंसूरपुर स्थित एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज में चल रहे समर कैंप का समापन गुरुवार को हो गया। समर कैंप में बच्चों को सिखाई गई कलाओं को हमेशा अभ्यास करने के लिए कहा गया।
समापन कार्यक्रम का शुभारंभ योगाचार्य सुरेन्द्र पाल, राजसिंह पुंडीर, प्रबंधक संदीप कुमार, प्रधानाचार्य अनिल कुमार व टीचर्स ने संयुक्त रूप मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया। कैंप में सुरेन्द्र आचार्य व राजसिंह ने बच्चों को योग,आसन, प्राणायाम एवं संस्कारशाला, नीरज सैनी ने मार्शल आर्टस, सागर धीमान ने सिंगिग व डांस, काजल शर्मा एवं अंकित खेरवाल ने स्पोर्टस, ज्योति पाल,पल्लवी त्यागी,प्रीति ने पेन्टिंग का एवं बिजेन्द्र सिंह ने पॉटरी और क्ले वर्क, वैशाली राठी ने नान फायर कुकिंग, प्रीति ने चैस का प्रशिक्षण दिया। सभी टीचर्स ने भी विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई। कक्षा 11 की अंशिका, जिया सैनी और कक्षा आठ की यशस्वी ने गायन एवं नृत्य से सबका मन मोह लिया। समापन अवसर पर प्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि विद्यार्थी जीवन ही मनुष्य के जीवन निर्माण की पहली सीढ़ी है, जो इस समय का सदुपयोग करते है वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर जाते हैं। प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि समय को नियोजित करके ही अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। बच्चों ने कैम्प में काफी कुछ सीखा। यह उनके विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रदर्शन ने इस समर कैंप की सार्थकता को सिद्ध कर दिया। कार्यक्रम सफल बनाने में ममता मलिक, रेनू चौधरी, राजीव सिरोहा, ज्योति पाल, वैशाली राठी, अंजू दीक्षित, अंकिता बत्रा, विक्रान्त कुमार,राजीव कुमार, विपिन कुमार,अनुज चपराना, आदित्य बालियान,सर्वेश राठी, अंकित खेरवाल आदि का विशेष योगदान रहा।