पीआर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया विजय पताका
कक्षा 12 की कॉमर्स की छात्रा श्रेया ने अकाउंट्स में प्राप्त किये शत प्रतिशत अंक
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के पचेंड़ा रोड स्थित पीआर पब्लिक स्कूल में सीबीएसई बोर्ड 2023 -24 के परिणाम घोषित होने पर छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड गई । कक्षा 12 से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों में क्रमशः श्रेया, प्रज्ञा अरोड़ा और देवांश सैनी तथा कक्षा 10 से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों में शौर्य राणा, अर्पित शर्मा ,विवेक बिंदल, वंश धीमान रहे। कक्षा 12 में 16 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक और 6 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये, जिनमें विज्ञान वर्ग में प्रज्ञा अरोड़ा ने 94.2, देवांश सैनी ने 92.8, गोयल ने 92.4, आर्य तोमर ने 86, कॉमर्स वर्ग में श्रेया ने 96.4, नूपुर ने 90.6 ,गर्वित ने 81.8, विभोर गर्ग ने 81.2% अंक प्राप्त किए। विषय वार सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों में केमिस्ट्री विषय में श्लोक भारद्वाज, प्रज्ञा अरोड़ा ने 96% गणित में हर्षवर्धन, श्लोक भारद्वाज ,प्रज्ञा अरोड़ा ने 95%, बायोलॉजी में देवग्य गोयल 95% तथा अकाउंटेंसी में श्रेया ने 100%, बिजनेस स्टडीज में नूपुर ने 96%, इकोनॉमिक्स में श्रेया ने 96% पेंटिंग में अक्षिता और सृष्टि ने 96% अंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।
स्कूल प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और भविष्य में उन्हें इसी प्रकार मेहनत करते और आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल जी और निर्देशक अनघ सिंघलने भी सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।