जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुढभेड़ में दो आतंकी ढ़ेर
कुलगाम में मारे गये आतंकियों में एक लश्कर का शीर्ष कमांडर
LP Live, Shirinagar: जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के चलाए जा रहे अभियान के दौरान कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गये। इनमें से एक आतंकवादी की पहचान प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) का शीर्ष कमांडर के रुप में हुई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार की देर रात दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के रेडवानी पाईन इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। जब मंगलवार को सुरक्षा बल छिपे आतंकवादियों के करीब पहुंचे तो मंगलवार सुबह दोनों गोलीबारी शुरु हो गई और दो आतंकवादी मारे गये। मुठभेड के दौरान ही आतंकवादी जिस घर में छिपे हुए थे उसमें आग लग गई। दोनों आतंवादियों के शव बरामद होने पर उनकी पहचान की गई, जिसमें एक की पहचान प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ के शीर्ष कमांडर के रुप में की गई।
ठिकाना बदलने के प्रयास में थे आतंकी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार रात साढ़े दस बजे के करीब जब सुरक्षाबलों ने गांव की घेराबंदी करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया, तो एक जगह छिपे आतंकियों को पता चल गया। उन्होंने अपना ठिकाना छोड़ भागने का प्रयास में जवानों की घेराबंदी तोड़ने के लिए उन पर पहले राइफल ग्रेनेड दागा और उसके बाद उन्होंने अपने स्वचालित हथियारो से फायरिंग की 7 सुरक्षाबलों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और उसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई। लेकिन सुरक्षा बलों ने मुठभेड स्थल पर चौतरफा घेराबंदी कर ली और दो आतंकवादियों सफाया करने में सफलता हासिल की। इससे पहले पिछले सप्ताह पुंछ में एक आतंकी हमले में वायुसेना का एक जवान शहीद गया था जबकि चार अन्य घायल हो गये।