महाराष्ट्र
4 लाख सालाना कमाने वाली महिला को एक करोड़ वाले पति की तलाश
LP Live, Desk: मुंबई की एक महिला को दूल्हा चाहिये। महिला ने शादी के लिए अनोखी शर्त रखी या। वह खुद के लिए एक दूल्हे की तलाश कर रही या, लेकिन कोई भी लड़का उसकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा है। असल में महिला ने शादी के लिए ऐसी शर्तें रख दी हैं कि कोई भी शख्स फिट नहीं बैठ रहा। महिला मुंबई में जॉब करती है और चार लाख रुपये सालाना कमाती है। उसे एक ऐसे हमसफर की तलाश है, जिसका मुंबई में खुद का घर हो। महिला को नौकरी वाला या बिजनेस वाला भी चलेगा। एक पोस्ट में महिला ने ये भी कहा कि वह सर्जन या CA को प्राथमिकता देगी। महिला ऐसे पति की तलाश में है, जो साल में कम से कम 1 करोड़ तो कमाता ही हो।