डीआइओएस के सरकारी आवास काे चोरों ने खंगाला
LP Live, Muzaffarnagar: थाना सिविल लाइन क्षेत्र में जिला विद्यालय निरीक्षक के सरकारी आवास का दिन दहाडे ताला तोडकर चोरों ने 50 हजार की नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। घटना के समय जिला विद्यालय निरीक्षक विभागीय कार्य से निरीक्षण पर थे। सरकारी आवास के ताले टूटे हुए देखकर उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद थाना सिविल लाइन पुलिस जांच के लिए पहुंची। इस संबंध में डीआइओएस डा. धर्मेद्र शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी है।
दरअसल, महावीर चौक पर स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक का कार्यालय है। कार्यालय परिसर के पीछे जिला विद्यालय निरीक्षक डा. धर्मेन्द्र शर्मा का सरकारी आवास भी है। बुधवार को वह अपने विभागीय कार्य से आवास को बंद कर पहले विकास भवन में बैठक में शामिल हुए। इसके बाद वह दोपहर तक निरीक्षण पर रहे। दोपहर लगभग तीन बजे डीआइओएस अपने सरकारी आवास पर पहुंचे तो आवास के ताला टूटा हुआ मिला। आवास में एक कमरे में उनकी अटैची से करीब पचास हजार रुपये की नकदी व जरुरी दस्तावेज गायब मिले। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी है। दिनदहाडे सरकारी आवास में चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस में भी हडकंप मच गया। थाना प्रभारी सिविल लाइन ओम प्रकाश का कहना कि चोरी के संबंध में तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।