मुजफ्फरनगर के दो खिलाड़ियों को नौकरी के साथ मिले साढ़े 4 करोड़ रुपये
LP Live, Muzaffarnagar: खेल के मैदान से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों को शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने नौकरी दी। पद-प्रतिष्ठा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें मालामाल कर दिया। कब्बड्डी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अर्जुन देशवाल को डिप्टी एसपी पद के साथ तीन करोड़ की धनराशि से सम्मानित किया गया। वहीं, रोईंग खिलाड़ी पुनित बालियान को जिला युवा कल्याण अधिकारी के साथ डेढ़ करोड़ रुपया देकर सम्मानित किया।
मुज़फ्फरनगर के गांव बसेड़ा निवासी अनुर्ज देशवाल किसान परिवार से हैं। उनके पिता चरण सिंह किसान है और मां गृहणी है। अर्जुन देशवाल ने बताया कि उन्होंने कोरिया में हुई एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद 2023 में चाइना में हुए एशियन खेलों में गोल्ड जीतकर देश का मान बढ़ाया। वर्तमान में वह जयपुर स्थित पिंक
पैंथर टीम में प्रो कब्बड्डी का हिस्सा है, अब उन्हें डिप्टी एसपी की जिम्मेदारी मिली है।
वंही, मुज़फ्फरनगर के गांव काकड़ा निवासी पुनित बालियान को राईंग खेलों की बदौलत बड़ी उपलब्धि
मिली है। पुनित बालियान के पिता जितेंद्र कुमार ने किसान परिवार से हैँ। 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद वह परिवार की जिम्मेदारी निभाने के लिए आर्मी में हवलदार के पद पर भर्ती हुए थे, जहां उन्होंने राईंग खेल में अपनी किस्तम अजमाई। राईंग खेलों में राष्ट्रीय खेलों में 16 गोल्ड मेडल जीते। वहीं अंतराष्ट्रीय खेलों में
पांच मेडल जीते हैं, जिसमें तीन सिल्वर और दो ब्रांज मेडल शामिल है। हाल ही में एशियन खेलों में गोल्ड जीतने पर उन्हें जिला युवा कल्याण अधिकारी के पद और डेढ़ करोड़ रुपये का सम्मान मिला है।