मुजफ्फरनगर में बदले रेलवे स्टेशन अधीक्षक, इन्हें मिली जिम्मेदारी

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पवन शर्मा को रेलवे स्टेशन अधीक्षक बनाया गया है। दिल्ली रेलवे मंडल ने शामली से स्थानांतरित कर उन्हें मुजफ्फरनगर की जिम्मेदारी दी है, जिन्होंने शनिवार को चार्ज लेने के बाद रविवार से काम संभाल लिया है। अशोक यादव अब उप स्टेशन अधीक्षक के तौर पर मुजफ्फरनगर में कार्य करेंगे।

कई महीने पूर्व मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक विपिन त्यागी की उनकी छत से गिरने से मौत हो गई थी। इसके बाद से मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन का चार्ज उप स्टेशन अधीक्षक अशोक यादव संभाल रहे थे। अब कई महीने बाद मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक की तैनाती की गई है। शामली में कई वर्षों तक स्टेशन अधीक्षक रहे पवन शर्मा को वहां से स्थानांतरित कर मुजफ्फरनगर भेजा गया है। पवन शर्मा ने बताया, शामली से पहले वह गुलधर स्टेशन की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। पवन शर्मा मूल रूप से मुरादनगर के रहने वाले हैं। नए स्टेशन अधीक्षक के चार्ज लेने पर रेलवे स्टेशन कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।
