जीआइसी में पुरातन छात्रों काे मिला सम्मान, छात्रों का बढ़ाया हौंसला
LP Live, Muzaffarnagar: राजकीय इंटर कलेज में शनिवार को पुरातन छात्र सम्मेलन कार्यक्रम हुआ। इसमें कालेज में पढ़ाई कर देश-विदेश में उच्च पदों पर कार्य कर रहे लोगों ने कालेज के वर्तमान छात्रों को पढ़ाई कर कामयाब होने का हौंसला दिया। पुरातन छात्रों ने कालेज में पौधारोपण किया।
पुरातन छात्र सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ डीआइओएस डा. धर्मेंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्यागी आयोजक सीपी खन्ना आदि ने पुरातन छात्रों के साथ पौधारोपण किया। इसके बाद पुरातन छात्र इसरो वैज्ञानिक विजय कुमार ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने इस दौरान चंद्र कक्ष को प्राजेक्ट पर दिखा कर छात्रों को उसके बारे में विस्तार से समझाया। इसके अलावा डा. सत्यवीर सिंह , डा. अजय कुमार , डा. बसंत कुमार, केएल अरोरा, विजय पुरी, डा. प्रवीण गुप्ता आदि ने कालेज में पढ़ाई के दौरान की जानकारी दी। प्रधानाचार्या ने बताया, प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डा. सुधीर त्यागी भी जीआइसी के छात्र रहे हैं। सभी पुरातन छात्रों ने विद्यालय के 80 छात्रों को जर्सी वितरित की। सभी पुराने छात्रों काे डीआइओएस ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में उपप्रधानाचार्य नितिन कुमार, हरवीर सिंह और विपिन त्यागी भी सम्मानित हुए। कार्यक्रम में सुचित्रा सैनी, सुप्रिया त्यागी, पूनम गुप्ता, वंदना कादियान, गीता रानी, अनिल कुमार, मनोज दीक्षित, मोहित कुमार, रकम सिंह, नरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, ब्रह्मप्रकाश, आदर्श सिंघल, डा. सोहनपाल का भरपूर सहयोग मिला। प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्यागी ने बताया कि शहर के अन्य डा. भी हैं जो राजकीय इंटर कालेज मुजफ्फरनगर के छात्र रहे हैं। इसमें डा, ईश्वर चंद्रा , डा. सुनील गुप्ता, डा. सोमेश गुप्ता, डा. बीके मिश्रा व्यस्तता के चलते कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए।