उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगराजनीति

गन्ना समिति चुनाव में 672 डेलीगेट निर्वाचित, खुजेड़ा में महावीरी देवी विजयी

गांव भिक्की में डेलीगेट चुने गए रामेन्द्र और सुशील कुमार, परिवार में जश्न

मुजफ्फरनगर शहर में एसडी कालेज मतदान केन्द्र पर वोटरों की रही भारी भीड़

LP Live, Muzaffarnagar:
मुज़फ्फरनगर की आठों गन्ना समितियों में गुरुवार को 1098 डेलीगेट पदों के लिए चुनाव संपन्न कराया गया। तितावी व रामराज गन्ना समिति सहित कई अन्य समितियों के डेलीगेट चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के बीच कांटे का टक्कर रहा। एक-एक वोट के लिए आपस में डेलीगेट समर्थक भिड़ते रहे। मुजफ्फरनगर शहर में एसडी कालेज मतदान केन्द्र पर दोपहर में हंगामा खड़ा हो गया। भारी भीड़ जमा होने पर जाम की स्थिति तक बन गई। ऐसे हालात में एसएसपी को खुद माइक लेकर व्यवस्था को संभालना पड़ा। कई किसान धरने पर बैठ गए, डीएम ने इन किसान वोटरों को समझा-बुझाकर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया । देर रात तक चुनाव परिणाम घोषित किया गया। इसमें 1098 में से 672 डेलीगेट निर्वाचित एवं 391 निर्विरोध चुने गए, जबकि अलग-अलग समितियों में डेलीगेटस के 35 पद रिक्त भी रह गए।
डीएम उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा सहकारी गन्ना समिति के निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत एसडी कॉलेज‚ भोपा रोड मुजफ्फरनगर में बने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। सभी मतदाताओं से शांतिपू्र्ण तरीके से मतदान करने, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी । वरिष्ठ पुलिस अभिषेक सिंह द्वारा ड्यूटी पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।

इन 8 गन्ना समिति में चुने गए डेलीगेट्स: मुज़फ्फरनगर में तितावी,  खतौली, बिरालसी, मंसूरपुर, रोहाना, रामराज, बुढ़ाना और मोरना की गन्ना समितियां में डेलिगेट्स के चुनाव हुए। चुने गए डेलीगेट अब आगामी 16 अक्तूबर को सभी आठों गन्ना समितियों में डेलीगेटस के द्वारा डायरेक्टरों का चुनाव होगा। इसके लिए भाजपा-रालोद गठबंधन सहित भाकियू और सपा समर्थकों में जोर अजमाईश चल रही है।

17 अक्तूबर को सभापति व उपसभापति होंगे निर्वाचित, भाजपा – रालोद गठबंधन ने बना ली रणनीति 
भाजपा-रालोद गठबंधन जिले के सभी आठों गन्ना समितियों में काबिज होने की रणनीति बना ली है। वर्ष 2009 के बाद गन्ना समितियों में चुनाव संपन्न कराया गया है। इस चुनाव में सपाई और भाकियू से जुड़े लोग भी गन्ना समिति में काबिज होने के फिराक में है। डायरेक्टरों द्वारा 17 अक्तूबर को गन्ना समिति में सभापति एवं उपसभापति चुने जाएंगे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button