उत्तर प्रदेशशिक्षा
बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्याकंन में लगे 582 परीक्षक, आज से शुरू
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा प्रयागराज की परीक्षाएं खत्म होेने के बाद आज से उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन कार्य शुरू हो रहा है। जनपद में पांच केंद्रों पर मूल्याकंन कार्य होगा, जिसमें एक लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं निर्धारित की गई है। मूल्याकंन के लिए जिले में 582 परीक्षक मूल्यांकन के लिए लगाए गए हैं।
आज से बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन शुरू हो रहा है जिले में बनाए गए पांच मूल्याकंन केंद्रों में इस्लामियां इंटर कालेज, चौधरी छोटूराम इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज शहर और एसडी इंटर कालेज शामिल है। इसमें इस्लामियां इंटर कालेज और चौधरी छोटूराम इंटर कालेज में हाइस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होगी। शेष तीन केंद्रों को इंटरमीडिएट के लिए निर्धारित किया गया है। डीआइओएस डा. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया, शनिवार से मूल्याकंन कार्य शुरू होगा। इसके लिए 582 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं 63 डीएचआई तैनात किए गए हैं। मुजफ्फरनगर में बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए पूर्वांचल जिले से उत्तर पुस्तिकाएं भेजी गई है। अभी तक जांच के लिए 95030 उत्तर पुस्तिकाएं आई है, जबकि 49020 उत्तर पुस्तिकाएं अभी और आनी है।
