सहारनपुर मंडल कमिश्नर ने मुजफ्फरनगर की डेशबोर्ड रैंकिंग सुधार पर की चर्चा, लेखपालों की होगी वर्कशाप


LP Live, Muzaffarnagar: सहारनपुर मंडलायुक्त अटल कुमार राय की अध्यक्षता में राजस्व कार्यो एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक शनिवार को विकास भवन के सभागार में हुई। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्य योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग बेहतर बनाने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों से लक्ष्य और प्राप्ति की जानकारी ली गई।
विकास भवन में हुई मंडलायुक्त अलट कुमार राय की समीक्षा बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व ने राजस्व कार्यो की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि तीन साल के कोई वाद लंबित न रहे, सभी पुराने वादों का निस्तारण समय से सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लेखपाल व कानूगो की एक वर्कशॉप कराई जाए। उआइजीआरएस एवं संपूर्ण समाधान दिवस की कोई भी शिकायत लंबित न रहे, डिफॉल्टर की श्रेणी में आने से पहले उसका निस्तारण सही ढंग से किया जाए। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। विद्युत विभाग अधिकारियों को विद्युत बिल, विद्युत की शिकायतें दूर करने के लिए सभी बिलों को भेजने के निर्देश दिए। बिल ऑपरेटर की गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई हो। सीएचसी एवं पीएचसी पर डॉक्टर मौजूद रहने के भी निर्देश दिए। इस दौरान संस्थागत प्रसव कराए जाने पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया। बैठक में कई विभागीय अधिकारियों की रिपोर्ट गडबड़ी पर उन्हें गंभीरता से कार्य के निर्देश दिए गए। इस दौरान एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ संदीप भागिया, सभी एसडीएम सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
तीन दिन मेले में होगा योजनाओं का प्रचार
मंडलायुक्त ने नुमाइश मैदान का भी निरीक्षण किया। इस दौरान 25, 26, एवं 27 मार्च को होने वाले मेले की सभी तैयारियां को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीएम को निर्देश दिए कि पुलिस की ड्यूटी, शौचालय साफ सफाई एवं सभी संबंधित तैयारी को समय से अधिकारीगण से पूरा करा लिया जाए। इसमें रोजगार मेला लगाने के भी निर्देश दिए। कहा कि सभी विभागों अपनी-अपनी प्रदर्शनी स्टालों के माध्यम से लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे।
