साहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्म
31 जनवरी का पंचांग

माघ 11 शक संवत 1944, माघ, शुक्ल, दशमी, मंगलवार, विक्रम संवत् 2079। सौर माघ मास प्रविष्ट18,31 जनवरी सन् 2023 ई०। सूर्य उत्तरायण, दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु।
दशमी तिथि पूर्वाह्न 11:54 तक उपरांत एकादशी तिथि का आरंभ।
रोहिणी नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 12:39 तक उपरांत मृगशिरा नक्षत्र का आरंभ।
*ब्रह्म योग* पूर्वाह्न 10:59 तक उपरांत ऐन्द्र योग का आरंभ।
गर करण पूर्वाह्न 11;54 तक उपरांत विष्टि करण का आरंभ।
चंद्रमा दिन रात वृषभ राशि पर संचार करेगा।
सूर्योदय सुबह 7:09 पर।
सूर्यास्त शाम 5:59 पर।
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:13 से 12:56 तक।
राहुकाल दोपहर 3 बजे से 4:30 तक
आज का उपाय चमेली तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमानजी का लेपन करें और तिलक भी लगाएं।
–संजीव शंकर महामंडलेश्वर अध्यक्ष महामृत्युंजय सेवा मिशन
