मुजफ्फरनगर में मिल चुके 23 कोरोना पाजिटिव, सतर्कता की जरूरत
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार का कहना है कि जनपद में भी कोरोना के मरीज निकल रहे हैं। वर्तमान में 11 कोरोना के मरीज सक्रिय है, जिन्हें उनके घरों में ही आइसोलेट कर रखा है। उनका कहना है कि संक्रमण बीमारी के चलते हो रहे टेस्ट के कोरोना निकल रहा है। तेजी से बढ़ती संख्या खत्म करने के लिए लोगों को ध्यान रखने की जरूरत है। उनका कहना है कि कोरेाना की पूर्व में जारी हुई गाइडलाइन का पालन करने से ही लोग कोरोना से बच सकते हैं। बाजार आदि स्थानों पर मास्क पहनकर जाए, घर जाने पर सेनिटाइजर का प्रयोग करें या साबुन से हाथ धोए। हाथ मिलने से बचे। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पोषटिक भोजन लें।
मुजफ्फरनगर में इन स्थानों पर हो रही कोरोना जांच
कोरोना मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग उनके हिस्ट्री के आधार पर जांच कर रहा है, जिसके चलते जांच बढ़ी है। प्रतिदिन 100 से अधिक संदिग्धों की जांच हो रही है, जिसके बाद कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। यदि किसी भी व्यक्ति को कोरोना होने का संशय है तो वह स्वयं भी जांच के लिए पहुंच रहा है, ताकि अन्य लोगों को कोरोना से बचाया जा सके। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी और पीएचसी पर कोरोना की जांच की जा रही है। इसके अलावा आपरेशन से पहले भी मरीजों की कोरेाना जांच हो रही है।