उत्तर प्रदेशस्वास्थ्य

Muzaffarnagar: 23 एएनएम को मिले नियुक्ति पत्र, देखा सीएम का सजीव प्रसारण 

जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निवा॔ल ने जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेडक्रास भवन में नवनियुक्त चयनित एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियो को नियुक्ति पत्र दिए।

LP Live, Muzaffarnagar: जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निवा॔ल ने जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेडक्रास भवन में नवनियुक्त चयनित एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियो को नियुक्ति पत्र दिए। मुजफ्फरनगर में कुल 23 एएनएम की नियुक्ति हुई है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में चयनित 1573 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके कार्यो से ही होती है, आप अपने कार्यो द्वारा जनपद को प्रदेश में एक अलग पहचान दिला सकती है, मरीजों के साथ आप द्वारा किया गया स्नेहमय व्यवहार औषधि तुल्य कार्य करेगा। उन्होंने नवनियुक्ति एएनएम को  बधाई देते हुए उन्होने कहा मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्मियों की जो कमी है, उसको पूरा किया जाए, आपकी नियुक्ति इसी दिशा में एक प्रयास है, आप जनपद के स्वास्थ्य विभाग में चल रहे अभियानों में निष्ठा के साथ अपना योगदान दे। इस अवसर पर सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एएनएम का योगदान अत्यन्त महत्वपूर्ण है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती मां और उनके बच्चों के स्वास्थ्य का देख भाल करना आपका पुनीत कर्तव्य है और मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी इस कार्य में पूरी तरह से खरी उतरेंगी। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव निगम, डा. अरविंद पंवार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. गीतांजलि वर्मा, डीपीएम विपिन कुमार, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रदीप शर्मा, लेखाकार देवेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button