उत्तर प्रदेशशिक्षास्वास्थ्य
जीडी गोयनका स्कूल में योग दिवस पर हुई प्रतियोगिताएं

LP Live, Muzaffarnagar: 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जानसठ रोड स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में योग कार्यक्रम हुआ। इसमें छात्रों व अध्यापकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। स्कूल परिसर में योग प्रशिक्षकों ने छात्रों को सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ब्रीथिंग आदि विभिन्न योगाभ्यास कराए । कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के मध्य योग विषय पर पोस्टर, निबंध, क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या भारती तिवारी ने छात्रों को योग की वैदिक पृष्टभूमि से अवगत कराते हुए बताया कि योग का अभ्यास पूर्व-वैदिक काल में भी किया जाता था, लेकिन स्वामी रामदेव ने अपने योग सूत्रों के माध्यम से योग की तत्कालीन प्रचलित प्रथाओं, इसके अर्थ और इससे संबंधित ज्ञान को व्यवस्थित और संहिताबद्ध किया है। इसलिए पतंजलि को आधुनिक योग का जनक माना जाता है।
