
वन रक्षक, जेल वार्डन और खनन रक्षक में भी आरक्षण
LP Live, Chandigarh: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने की दिशा में एक बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने एक बड़े फैसले के रुप में पुलिस की भर्तियों में अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए घोषणा की है कि अग्निवीरों के लिए अब भविष्य और भी अधिक सुनिश्चित हो किया गया है। देशभक्ति और सेवा भावना को अब हरियाणा में काफी सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब सेना में सेवा देने के बाद अग्निवीरों को हरियाणा में नौकरी पाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। सरकार ने उनके लिए पुलिस की भर्तियों में भी आरक्षण देने का निर्णय लिया है। सरकार के फैसले के तहत अग्निवीरों को अब राज्य पुलिस भर्ती प्रक्रिया में 20 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। मसलन सेना में अनुशासन, सेवा और दायित्व का प्रदर्शन करने के बाद वे सीधे राज्य भर में कानून और व्यवस्था का शासन संभालेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में वरीयता दी जाएगी और उनके लिए संभावनाएं भी पैदा की जाएंगी। इस योजना के कार्यान्वयन और पारदर्शिता प्रदान करने के लिए सरकार एक प्रतिबंधित वेबसाइट भी लॉन्च करेगी, जिस पर अग्निवीर अपना डेटा जमा कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर उनके आवेदन के बाद, वे अपनी शिक्षा के स्तर के आधार पर करियर में पहले स्थान पर होंगे।

इन विभागों में भी अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा है कि अग्निवीरों को वन रक्षक, जेल वार्डन और खनन रक्षक सहित अन्य विभागीय व्यवसायों में 10% आरक्षण मिलेगा। इससे पता चलता है कि राज्य सरकार कई चैनलों के माध्यम से अग्निवीरों को रोजगार के अवसर देने का इरादा रखती है।
