अपराधकरियरट्रेंडिंगहरियाणा

हरियाणा: ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों पर मोबाइल चलाने की क्यों लगी पाबंदी

पुलिस महानिदेशक कार्यालय से जिला पुलिस प्रशासन को जारी हुआ आदेश

LP Live, Chandigarh: हरियाणा में पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार की दिशा में बड़ा महत्वपूर्ण फैसला सामने आया है। मसलन अब पुलिसकर्मी अब ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। हरियाणा पुलिस को इस आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।

दरअसल हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (कार्यालय ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि डयूटी पर तैनाती से पहले पुलिसकर्मियों को अपने मोबाइल अपने वरिष्ठ अधिकारी के पास जमा करना होगा, ताकि डयूटी के दौरान मोबाइल में बिजी रहने के बजाए पुलिसकर्मी सतर्कता के साथ अपनी डयूटी कर सकें। हालांकि कुछ खास ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए भी कहा है। दरअसल यह बात सामने आई है कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी अपने फोन पर व्यस्त रहते हैं और किसी घटना होने पर उनकी लापरवाही सामने आती है। इसलिए पुलिस विभाग हरियाणा ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मोबाइल फोन का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाया है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान फोन पर लगे रहते हैं। इससे काम में लापरवाही होती है। इसी को देखते हुए यह निर्देश जारी किए गए हैं। आदेश में यह भी कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो ड्यूटी के दौरान फ़ोन का उपयोग करने की मिलती है तो वह भी रिकॉर्ड में लिखा जाएगा।

सीनियर अधिकारी कर सकते हैं मोबाइल का इस्तेमाल
बताया जा रहा है कि इस आदेश के अनुसार ट्रैफिक मैनेजमेंट, वीआईपी ड्यूटी, क़ानून व्यवस्था की ड्यूटी, पीएसओ ड्यूटी, गार्ड ड्यूटी, चेकपोस्ट, पुलिस कंट्रोल रूम, आपातकालीन ड्यूटी, ख़ास छापेमारी या चेकिंग अभियान, संवेदनशील आधिकारिक बैठकें और प्रशिक्षण गतिविधियों के दौरान मोबाइल फोन इस्तेमाल पर रोक होगी। आदेश के मुताबिक पुलिस टीम के साथ ड्यूटी सीनियर अधिकारी आपात स्थिति में किसी भी पुलिसकर्मी का जमा किया गया फोन इस्तेमाल कर सकते हैं। पुलिसकर्मियों के ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन इस्तेमाल पर लगी रोक का मकसद है कि इससे पुलिस की कार्यक्षमता में सुधार होगा। वहीं जनता में पुलिस की छवि भी बेहतर होगी। पुलिस ज़्यादा पेशेवर और सतर्क दिखाई देगी।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button