सुप्रीम कोर्ट का वायु प्रदूषण के हालात पर तत्काल सुनवाई से इंकार
एनसीआर में प्रदूषण के कारण विकट हालात
LP Live, News Delhi:
दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने और पराली जलाने पर तत्काकल पूर्ण रोक के निर्देश जारी करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी।
इस याचिका पर गुरुवार को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि यह मामला सिर्फ न्यायपालिका के दायरे में नहीं आता है। पीठ में जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस जेबी पारदीवाला शामिल थे। वहीं पीठ ने याचिकाकर्ता से पूछा कि क्या प्रतिबंध से इसमें मदद मिलेगी? क्या पाबंदी को पंजाब या उत्तर प्रदेश के प्रत्येक किसान पर लागू किया जा सकता है? गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण के कारण इन दिनों दिल्ली में प्रदूषण के हालात इतने विकट हैं कि लोगों का सांस लेना दूभर है। इस याचिका में कहा गया था कि दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने और पराली जलाने पर पूर्ण रोक के निर्देश दिए जाएं। आसपास के राज्यों में पराली जलाए जाने से राष्ट्रीय राजधानी की आबो हवा में दमघोंटू धुआं भर जाता है। इस याचिका में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिवों को तलब करने और कहीं भी पराली जलाने के किसी भी मामले के लिए व्यक्तिगत रूप से उन्हें जिम्मेदार बनाने का निर्देश देने की मांग की गई है।