सहकारी गन्ना समिति चुनाव का निरीक्षण करने पंहुचे DM और SSP
SDM मोनालिसा जौहरी ने शाहपुर में बने मतदान केंद्रों पर निरीक्षण किया


LP Live, Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर में सहकारी गन्ना समिति के निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार ने एसडी कॉलेज में बनाये गये निर्वाचन स्थल का निरीक्षण किया गया।
जिले के दोनों शीर्ष अधिकारियों ने सहकारी गन्ना समिति के निवा्रचन को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत एसडी कॉलेज‚ भोपा रोड में बने मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वसम्बन्धित को निर्वाचन से निर्वाचन से जुडे समस्त बिन्दुओ पर आवश्यक रूप से निर्देशित किया गया। अधिकारीगण द्वारा सभी मतदाताओं से शांतिपू्र्ण तरीके से मतदान करने, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी । इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
इसके अतिरिक्त सहाकारी गन्ना समिति के निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत चौधरी शमशेर अहमद राजकीय इण्टर कॉलेज‚ शाहपुर मे बने मतदान केन्द्रो का निरीक्षण SDM मोनालिसा जौहरी द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित को आवश्यक रूप से निर्देशित किया गया।
