Select Language :

Home » देश » सर्वदलीय बैठक में सरकार ने दी ‘आपरेशन सिंदूर’ की जानकारी

सर्वदलीय बैठक में सरकार ने दी ‘आपरेशन सिंदूर’ की जानकारी

रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा कि अभी ‘ऑपरेशन सिंदूर जारी है…एयर स्ट्राइक में 100 आतंकी ढेर
LP Live, New Delhi: पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान व पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर सेना की एयर स्ट्राइक की जानकारी सरकार ने सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों को दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय हमलों में कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए और अभी आतंकवाद के समूल को नष्ट करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी है। सभी दलों ने आतंकवाद के खिलाफ जारी सरकार की कार्रवाई का समर्थन कर एकजुटता दिखाई।

How to Make a News Portal

संसद परिसर स्थित एनेक्सी बिल्डिंग में आपरेशन सिंदूर उसके बाद बने भारत व पाक के बीच हालातों को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद रहे। इस दौरान विपक्ष के नेताओं को जवाबी कार्रवाई और भविष्य की तैयारियों की जानकारी दी गई। बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो भारत जवाबी हमला करेगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय हमलों में कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए। रक्षा मंत्री ने नेताओं को बताया कि यह एक जारी ऑपरेशन है, इसलिए तकनीकी जानकारी नहीं दे सकते। सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि फर्जी खबरें फैलाने के लिए कई फर्जी खबरें प्रचारित की जा रही हैं और इसलिए वह इस समय सभी से अपील करते हैं कि वे विदेश से या देश के भीतर से आने वाली किसी भी फर्जी खबर पर भरोसा न करें और केवल प्रामाणिक जानकारी पर ही भरोसा करें।

संकट की घड़ी में सब एकजुट
सर्वदलीय बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सरकार के साथ हैं। सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है। जैसा कि मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उन्होंने (सरकार) कहा कि कुछ चीजें हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं।

ओवैसी ने पीडि़तों को मुआवजे की मांग
सर्वदलीय बैठक के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार के पास कश्मीर में पाकिस्तान से भिड़ने और कश्मीरियों को अपनाने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि पुंछ में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उन्हें आतंकवाद पीड़ित घोषित किया जाना चाहिए और सरकार को उन्हें मुआवजा देना चाहिए और उनके लिए घर मुहैया कराना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन के कारण उन्होंने अपना सब कुछ खो दिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है।

बीजेडी का सरकार को समर्थन
सर्वदलीय बैठक के बाद, बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि बीजद और हमारे अध्यक्ष नवीन पटनायक की ओर से हम इस महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक को बुलाने के लिए सरकार के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेडी ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने में हमारे सशस्त्र बलों के असाधारण साहस, नैदानिक सटीकता और वीरतापूर्ण व्यावसायिकता की तहे दिल से सराहना करता है।

Share this post:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

वोट करें

Are You Satisfied Lokpath Live

Our Visitor

0 3 0 1 8 7
Total views : 87750

Follow us on