दिल्ली-एनसीआरदेशराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

सरकार का 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने का किया आग्रह

देश में हर साल लाखों लोगों की हो रही असामयिक मौंतें
LP Live, New Delhi: देश में सड़क निर्माण में तेजी से होती बढ़ोतरी के बावजूद लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों और उनमें होने वाली असामयिक मौतों से चिंतित केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा पर बल दिया है। उन्होंने देश में साल 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं में 50 फीसदी कमी लाने के लक्ष्य पूरा करने के लिए सड़क निर्मार्ण में नई टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबल रिसाइकल सामग्री से सड़क सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय ‘ग्लोबल रोड इंफ्राटेक समिट एंड एक्सपो (जीआरआईएस) में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क निर्माण इंडस्ट्री से नई टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबल रिसाइकल किए जाने वाली निर्माण सामग्री अपनाकर सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए रणनीति विकसित करने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सरकार का लक्ष्य 2030 तक दुर्घटनाओं की दर में 50 प्रतिशत की कमी लाना है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में होने वाली अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं सड़क डिजाइन, निर्माण और प्रबंधन में खराब सिविल इंजीनियरिंग प्रैक्टिस और अनुचित सड़क संकेत और मार्किंग सिस्टम के कारण होती हैं। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सुझाव दिया कि स्पेन, ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड जैसे देशों में जो किया जा रहा है, उसे देखकर सुधार किया जा सकता है। इस सम्मेलन का आयोजन इनोवेशन को प्रेरित करने, इंडस्ट्री प्रोवाइडर्स से कटिंग-एज सॉल्यूशन प्रदर्शित करने, ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने तथा सरकारी निकायों और निजी संगठनों के विशेषज्ञों और निर्णयकर्ताओं के लिए वैल्यूएबल नेटवर्किंग के अवसर खोलने के लिए किया गया।

हर साल लाखों सड़क हादसे
उन्होंने जानकारी दी कि भारत में गत वर्ष 4.80 लाख सड़क हादसों में 1.80 लाख मौतें हुईं और लगभग 4 लाख लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इनमें से 1. लाख दुर्घटनाएं 18-45 वर्ष की आयु के लोगों की हैं और इनमें ज्यादातर दोपहिया वाहन सवार और पैदल यात्री प्रभावित हुए हैं। गडकरी ने सड़कों की खराब योजना और डिजाइन के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि के लिए इंजीनियरों को मुख्य रूप से जिम्मेदार ठहराते हुए घटिया डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) की ओर भी संकेत करते हुए सड़क निर्माण कंपनियों से सड़क सुरक्षा के लिए नई तकनीकी का इस्तेमाल करने पर जोर दिया। सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने से ही सरकार का 2030 तक दुर्घटना दर को 50 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य पूरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि ये दुर्घटनाएं सकल घरेलू उत्पाद में 3 प्रतिशत का आर्थिक नुकसान पहुंचाती हैं। गडकरी ने उद्योग और सरकार से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समाधान खोजने में सहयोग करने का आग्रह किया। वहीं सुरक्षित इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में शिक्षा के महत्व और सुरक्षित ड्राइविंग आदतों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button