LP Live, New Delhi: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में गुरुवार को भी दोनों सदनों की कार्यवाही पटरी पर नहीं आ सकी। दोनों सदनों में राहुल गांधी के लंदन में दिए बयानों और अदाणी मामले को लेकर सरकार और विपक्ष में तकरार के कारण हंगामा बरप रहा है। हालांकि लोकसभा में दो बार के स्थगन के बाद जब शाम छह बजे कार्यवाही शुरु हुई तो शोर शराबे के बीच ही ‘विनियोग विधेयक, 2023’ को पारित करा लिया गया।
संसद में अनुदान मांगों और मंत्रालयों संबन्धी वित्तीय प्रस्तावों की परंपरा को आगे बढ़ाने हेतु लोकसभा की कार्यवाही जब दो बजे बाद हंगामे के बाद स्थगित की गई तो लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को शाम छह बजे तक के लिए स्थगित किया था। इस दौरान अनुदान मांगों के प्रस्तावों पर समय के अभाव का हवाला देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने एक साथ वोटिंग कराई, जिन्हें पारित कर दिया गया। गौरतलब है कि यह बिल सरकार को यह अधिकार देगा कि वह भारत के कंसोलिडिटेड फंड से राशि को निकाल सकती है और इस्तेमाल वित्त वर्ष 2023 के कार्यक्रम और योजनाओं को पूरा करने में हो सकता है। इस बिल को लोकसभा में बिना बहस के ही पास कर दिया गया। इस बिल के पास होने के साथ ही लोकसभा की कार्रवाई को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। भारी हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विनियोग विधेयक 2023 को सदन में प्रस्तुत किया था। इसी बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने ‘विनियोग विधेयक, 2023’ पेश किया, जिसे पारित कर दिया गया।
पटरी पर नहीं चढ़ी संसद की कार्यवाही
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में बृहस्पतिवार को लोकसभा में लगातार नौवें दिन प्रश्नकाल नहीं चल सका और विभिन्न मुद्दों पर सत्तापक्ष तथा विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के कारण बैठक शुरू होने के करीब 10 मिनट बाद ही अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी गयी। जब उन्होंने प्रश्नकाल शुरू करने का निर्देश दिया तो कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी कुछ कहने का प्रयास करते देखे गये और कांग्रेस समेत विपक्ष के सदस्य पिछले कुछ दिनों की तरह ही आसन के समीप आकर हंगामा करने लगे और अडाणी मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग करने लगे। इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ सदस्य भी अपने स्थान पर खड़े होकर भारतीय लोकतंत्र को लेकर लंदन में दिये गये बयान पर ‘राहुल गांधी माफी मांगो’ के नारे लगाने लगे। सदन में हंगामे को देख लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को दो बजे तक स्थगित कर दिया। इसी प्रकार इन मुद्दो को लेकर राज्यसभा भी कार्यवाही भी दो बार स्थगन के बाद पूरे दिने के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले गुरुवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को अपने चैंबर में बैठक के लिए बुलाया था। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल, वी मुरलीधरन मौजूद रहे। इसके अलावा कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बैठक में हिस्सा लिया, लेकिन सदन में कार्यवाही के दौरान हंगामे के अलावा कुछ आगे नहीं बढ़ सका।
मंत्रियों संग लोकसभा अध्यक्ष से मिले पीएम मोदी
संसद के बजट सत्र में पिछले नौ दिन से बरप रहे हंगामे के कार गतिरोध जारी है। संसद में सरकारी कामकाज को लेकर गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की, जिसमें उनके साथ इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई वरिष्ठ मंत्री भी शामिल थे। पीएम मोदी ने लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद लोकसभा स्पीकर से मुलाकात की है।