

संसद में गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग पर हंगामा, कार्यवाही बाधित
LP Live, New Delhi: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर पर बयान को लेकर जहां संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ। संसद भवन परिसर में भाजपा-कांग्रेस सांसदों के बीच धक्कामुक्की हुई, जिसमें भाजपा सांसद प्रताप सारंगी सीढ़ियों से गिरकर चोटिल हो गये। इस विरोध प्रदर्शन ने इतना तूल पकड़ लिया कि जहां राहुल गांधी पर धक्का मुक्की करने का आरोप है, वहीं राहुल ने भाजपा सांसदों पर अपने और मल्लिकार्जुन खरगे पर हमला करने का आरोप लगाना शुरु कर दिया है। संसद में भारी हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
लोकसभ्रा और राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह के संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर पर बयान को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगाम किया,, जिसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित चल रही है। वहीं राज्यसभा में गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर से संबंधित गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करने के लिए नोटिस दिया। खरगे ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को सौंपे नोटिस में आरोप लगाया कि शाह ने 17 दिसंबर को उच्च सदन में ‘संविधान की 75 साल की गौरवशाली यात्रा’ पर चर्चा का जवाब देते हुए बाबासाहेब का अपमान किया। इस मामले में जहां कांग्रेस ने शाह से इस्तीफे की मांग की तो भाजपा ने पलटवार करते हुए विपक्ष पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया।

घायल सांसद अस्पताल पहुंचे
संसद के दोनों सदनों में हंगामे के अलावा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों दलों के सांसदों के बीच मकर द्वार पर धक्कामुक्की हुई, जहां भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोट देखी गई। वहीं भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जबकि सारंगी का इलाज भी इसी अस्पताल में चल रहा है। पीएम मोदी ने फोन पर सांसदों का हालचाल जाना है।
एक दूसरे पर हमले के आरोप
संसद परिसर में हुई धक्का मुक्की के दौरान चोटिल हुए भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का आरोप है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया जिससे वो गिर गए और जख्मी हो गए। सारंगी ने कहा कि वह सीढ़ियों पर खड़े थे। तभी राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और जो मेरे ऊपर गिर गए, जिसके कारण वह नीचे गिर गया और चोट लग गई। कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में प्रतिपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खरगे का आरोप है कि भाजपा सांसदों ने उन्हें धक्का दिया और वह अपना संतुलन खो बैठे और मकर द्वार के सामने जमीन पर बैठने के लिए मजबूर हो गये। खरगे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखकर भाजपा सांसदों द्वारा उन्हें ‘धक्का’ दिए जाने के मामले की जांच का आदेश देने की मांग की। कांग्रेस ने शाह से इस्तीफे की मांग की तो भाजपा ने पलटवार करते हुए विपक्ष पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि संसद भवन परिसर में इंडिया ब्लॉक के नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबडेकर के संदर्भ में की गई टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी नेता अमित शाह का इस्तीफा मांग रहे हैं। यह विरोध प्रदर्शन डॉ अंबडेकर की प्रतिमा से लेकर मकर द्वार तक किया जा रहा है।
