संसद के मानसून सत्र से पहले मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल के आसार
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल को मंत्री बनाने की तैयारी
LP Live, New Delhi: संसद के 20 जुलाई से शुरु हो रहे मानसून सत्र से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में व्यापक फेरबदल की संभावनाएं प्रबल होती नजर आ रही है, जिसमें कुछ नए मंत्री बनाए जाएंगे, तो कुछ की मंत्रिमंडल से छुट्टी भी हो सकती है। वहीं महाराष्ट्र की राजनीति में उलटफेर में एनडीए के साथ एनसीपी नेताओं में प्रफुल्ल पटेल को केंद्र में मंत्री बनाना भी तय माना जा रहा है।
केंद्र के मोदी मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल की संभावनाओं के बीच सोमवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी कैबिनेट और राज्यमंत्री हिस्सा लेंगे। इस बैठक में मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर चर्चा और रणनीति तैयार होने की संभावना जताई जा रही है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस मंत्रि परिषद की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कुछ मंत्रियों को इसलिए भी हटाए जाने की संभावना है, जिनकी संगठन में अहम भूमिका हो सकती है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में व्यापक फेरबदल की अटकलों के बीच सोमवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक को कई मायनों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसमें महाराष्ट्र की राजनीति में हुए फेरबदल के बीच एनसीपी का एक धड़ा एनडीए के साथ आने से एनसीपी के एक सांसद को केंद्रीमंत्रिमंडल में जगह देना भी एक अहम फैसला होगा।
भाजपा को मिलेगा राजनीतिक लाभ
लोकसभा चुनाव में भाजपा का लक्ष्य महाराष्ट्र की सभी 48 संसदीय सीटों को जीतने के लक्ष्य को लेकर रणनीति बना रही है। इस रणनीति के तहत भी केंद्रीय कैबिनेट में उसी समीकरण के मद्देनजर राज्य के सांसदों को मंत्रिपरिषद में स्थान देने का प्रयास है। हालांकि महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम में राकांपा के बड़े धड़े का एनडीए के साथ आने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे प्रफुल्ल पटेल का मोदी सरकार में मंत्री बनना तय माना जा रहा है, वहीं महाराष्ट्र के अन्य किसी भाजपा सांसद को भी मंत्रिमंडल में स्थान दिया जा सकता है। वहीं भाजपा बिहार, पंजाब, दक्षिणी राज्यों में अपने सहयोगी दलों के सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह दे सकती है।