लोकसभा चुनाव: पांचवे चरण में दांव पर केंद्रीय मंत्रियों व एक पूर्व सीएम की प्रतिष्ठा!
दस राज्यों की 49 सीटों के लिए 695 प्रत्याशियों की तकदीर लिखेंगे 8.96 करोड़ मतदाता


यूपी में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ व स्मृति ईरानी के अलावा कांग्रेस के राहुल गांधी की अग्नि परीक्षा
LP Live, New Delhi: देश में पांचवे चरण के लिए कल सोमवार 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में दस राज्यों की 49 सीटों के लिए मतदान होगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मतदानकर्मियों की टीमें गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी हैं। इन सीटों पर 82 महिलाओं समेत 695 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों के लिए 8.96 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। इस दौर में तीन केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा कई पूर्व मंत्रियों समेत अनेक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर होगी। यूपी में लखनऊ से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेठी में महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए यह प्रतिष्ठा का चुनाव बना हुआ है।
देश में लोकसभा की 543 सीटों के लिए चल रहे चुनाव की प्रक्रिया के पांचवे चरण के सोमवार को दस राज्यों की 49 सीटों पर होने वाले मतदान से पहले अभी तक चार चरणों के चुनाव में 380 सीटो पर मतदान हो चुका है, जिसमें 529 महिलाओं और एक थर्डजेंडर समेत 5875 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। इनमें गुजरात की सूरत सीट से एक सांसद निर्विरोध भी घोषित किया जा चुका है। सोमवार को होने वाले चुनाव में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र की 13 सीटों के लिए 264 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जबकि लोकसभा सीट के हिसाब से देखा जाए तो महाराष्ट्र की नासिक सीट पर सबसे ज्यादा 31 प्रत्याशी तथा लद्दाख सीट पर सबसे कम तीन प्रत्याशी अपनी किस्मत आजामा रहे हैं। ओडिशा में पांच लोकसभा सीटों के साथ उनके अंतर्गत आने वाली 35 विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, बिहार की 05, झारखंड की 03, महाराष्ट्र की 13, ओडिशा की 05, पश्चिम बंगाल की 07, जम्मू-कश्मीर की 01 और लद्दाख की 01 सीट पर मतदान होगा।
चुनावी जंग में केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री
पांचवें चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट से केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और अमेठी लोकसभा सीट से केंद्रीय अल्पसंख्यक तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव मैदान में हैं, तो महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ सीट से केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, कपड़ा मंत्री तथा राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल की भी सियासी परीक्षा होगी, जो पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरी ओर जम्मू कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुला सियासी प्रतिष्ठा के लिए चुनावी जंग में हैं। जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्रियों में ओडिशा की सुंदरगढ सीट से जुएल ओराम, बिहार की सारण सीट से राजीव प्रताप रूडी, यूपी की फतेहपुर सीट से निरंजन ज्योति तथा झांसी से कांग्रेस के प्रदीप जैन की भी अग्नि परीक्षा होनी है।
इन दिग्गजों की भी दांव पर साख
इस दौर के चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज राहुल गांधी और योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट पर आमने सामने हैं, तो वहीं ओडिशा की सुंदरगढ़ सीट पर भाजपा के पूर्व मंत्री जुएल ओराम और पूर्व हॉकी खिलाड़ी एवं राज्यसभा सांसद दिलीप टिर्की के बीच मुकाबला है। बिहार की हाजीपुर सीट पर लोजपा के चिराग पासवान, पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर सीट पर टीएमसी के कल्याण बनर्जी तथा मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर आतंकी कसाब को फांसी दिलाने वाले अधिवक्ता उज्जवल निकम भी भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। इनके अलावा लालू यादव के बेटी रोहिणी आचार्य की बिहार की सारण सीट पर पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रुडी के सामने बड़ी चुनौती होगी।

चुनाव मैदान में इन प्रमुख दलों के प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में 49 सीटों पर प्रमुख राजनैतिक दलों में सबसे ज्यादा 46 प्रत्याशी बसपा ने उतारे हैं। जबकि भाजपा के 40, कांग्रेस के 18, सपा के 10, शिवसेना(यूबीटी) के 8, तृणमूल कांग्रेस के 7, शिवसेना(शिंदे) के 6, बीजद और सीपीआई(एम) के 5-5, राजद, सीपीआई और एआईएमआईएम के 4-4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। राकांपा(एसपी) के दो तथा जदयू व लोजपा का एक-एक प्रत्याशी इस चरण की चुनावी जंग में हैं। इस चरण अन्य दलों के दलों के अलावा 291 निर्दलीय भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
49 सीटों पर किस दल का कब्जा
पांचवे चरण में आठ राज्यों की जिन 49 सीटों पर 20 मई को मतदान होना है, उनमें साल 2019 के चुनाव में भाजपा ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 32 सीटें जीती थी। शिवसेना ने सात, तृणमूल कांग्रेस ने चार तथा कांग्रेस, जदयू, लोजपा, बीजद और नेशनल कांफ्रेंस ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की थी। बाकी पांच सीटें अन्य प्रत्याशियों के खाते में गई थी।
49 सांसद चुनेंगे 8.96 करोड़ मतदाता
इस चरण की 49 लोकसभा सीटों के लिए सोमवार को होने वाले मतदान में 8.95 करोड़ से अधिक मतदाताओं में 4.69 करोड़ पुरुष, 4.26 करोड़ महिला और 5409 तृतीय लिंग मतदाता वोटिंग करेंगे हैं। जबकि 85 वर्ष से अधिक आयु के 7.81 लाख से अधिक मतदाताओं के अलावा 100 वर्ष से अधिक आयु के 24,792 मतदाता और 7.03 लाख दिव्यांग मतदाता भी मतदान में हिस्सा लेने के लए अधिकृत हैं। चुनाव आयोग ने दिव्यांगों और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए घर से ही मतदान करने का विकल्प प्रदान किया गया है। सोमवार को मतदान के लिए 94 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान सुबह 07 से शाम 06 बजे तक चलेगा। इन 49 क्षेत्रों में से सामान्य के लिए 39 और तीन एसटी तथा सात एससी के लिए आरक्षित हैं। वहीं ओडिशा में 35 विधानसभा क्षेत्रों में सामान्य के लिए 21 और 08 एसटी तथा 06 एससी के लिए आरक्षित हैं।
चुनाव आयोग ने की व्यवस्था
लोकसभा चुनाव के इस चरण के लिए मतदान व्यवस्था के लिए 17 विशेष रेलगाड़ियां और 508 हेलीकॉप्टर उड़ानें मतदान और सुरक्षाकर्मियों को ले जाने के लिए लगाई गईं। 153 पर्यवेक्षक (55 सामान्य पर्यवेक्षक, 30 पुलिस पर्यवेक्षक, 68 व्यय पर्यवेक्षक) मतदान से कुछ दिन पहले ही अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं। वे अत्यधिक सतर्कता बरतने के लिए आयोग की आंख और कान के रूप में कार्य करते हैं। इसके अतिरिक्त कुछ राज्यों में विशेष पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है। वहीं इस चरण में मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन से सख्ती से और तेजी से निपटने के लिए कुल 2000 फ्लाइंग स्क्वॉड, 2105 स्टेटिक निगरानी टीमें, 881 वीडियो निगरानी टीमें और 502 वीडियो देखने वाली टीमें चौबीसों घंटे निगरानी रख रही हैं। कुल 216 अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकियां और 565 अंतरराज्यीय सीमा चौकियां शराब, ड्रग्स, नकदी और मुफ्त वस्तुओं के किसी भी अवैध प्रवाह पर कड़ी निगरानी रख रही हैं।
——
पांचवें चरण में कितनी सीट व प्रत्याशी एवं मतदाता
राज्य सीट प्रत्याशी दागी करोड़पति मतदाता
बिहार 5 80 15 27 95,11,186
जम्मू कश्मीर 1 22 2 4 17,37,865
झारखंड 3 54 18 21 58,34,618
लद्दाख 1 3 00 2 1,84,808
महाराष्ट्र 13 264 62 87 2,46,69,544
ओडिशा 5 40 12 13 79,69,887
उत्तर प्रदेश 14 144 29 53 2,71,36,363
पश्चिम बंगाल 7 88 21 20 1,25,23,702
—————————————————–
कुल 49 695 159 227 8,95,67,973
—————————————————-
