लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने गठित की समितियां
जेपी नड्डा ने पार्टी महासचिवों को सौंपी कमान
राज्यों में गठित की अलग अलग समितियां
LP Live, New Delhi: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरु कर दिया है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विभिन्न समितियों का गठन कर दिया है और पार्टी महासचिवों को इन समितियों की जिम्मेदारी सौंप दी हैं।
भाजपा के सूत्रों की मानेतो भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाने वाले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राधा मोहन दास अग्रवाल को पार्टी का संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) बनाने की जिम्मेदारी दी है। इसी प्रकार राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को जॉइनिंग कमेटी की कमान सौंप दी है, जिसमें दूसरे दलों के ऐसे नेताओं को पार्टी में शामिल करने की मुहिम भी शामिल है, जो चुनाव से पहले भाजपा के साथ आने की इच्छा जता रहे हैं। मसलन भाजपा दूसरे दलों से आने वाले नेताओं को पूरी जांच-पड़ताल करने के बाद ही पार्टी शामिल करने का प्रयास करेगी। इसी प्रकार पार्टी ने इसी तरह से चुनाव प्रचार अभियान, चुनाव की तैयारियों, रैलियों और बड़े नेताओं के दौरे, देश भर में कराए जाने वाले विभिन्न वर्गों के सम्मेलनों सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी भी सुनील बंसल, दुष्यंत गौतम और तरुग चुग सहित पार्टी के अन्य महासचिवों को अलग-अलग सौंपी है।
छत्तीसगढ़ में कसी कमर
छत्तीससगढ़ में विधानसभा चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियों की दृष्टि से विभिन्न सात समितियां गठित कर उनके प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने समितियों के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों को लोगों तक पहुंचाकर लोकसभा की सभी 11 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश के जिन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को विजय प्राप्त नहीं हुई, उन स्थानों पर लोकसभा चुनाव में पार्टी की बढ़त बनाने की कार्य योजना भी तय की गई है। दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा संगठनात्मक तैयारियों में जुट गई है। सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर सभी लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य देकर दायित्व सौंपा जा रहा है। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, चुनाव सह प्रभारी डा. मनसुख मांडविया, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय पार्टी पदाधिकारियों, नेताओं व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं।